असफल फिल्मकार, आधारहीन किताब ‘Urban Naxals’ के लेखक और दक्षिणपंथी ट्रोल्स के अगुआ ‘विवेक अग्निहोत्री’ नए विवाद में फंस चुके हैं। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का आरोप है कि विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कपड़े उतारकर डान्स करने के लिए कहा था।

उदारवादियों और वामपंथियों को नक्सली कहने वाले ‘संस्कारी’ विवेक अग्निहोत्री ने अभी तक इस आरोप का खंडन नहीं किया है।

डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि ये घटना साल 2005 में आयी उनकी डेब्यू फिल्म ‘चॉकलेट’ की शूटिंग के दौरान हुई। तनुश्री बताती हैं कि एक सीन में उनके साथी अभिनेता इरफान खान के चेहरे का एक्सप्रेशन शूट करना था।

“डायरेक्टर चाहते थे कि मैं इरफान खान को फेस एक्सप्रेशन शॉट देने में मदद करूं। यह मेरा शॉट नहीं था। मुझे शॉट में बाद में भी नहीं आना था। यह इरफान का क्लोज-अप शॉट था, और उन्हें सिर्फ मेरी ओर देखकर एक्सप्रेशन देना था। डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि ‘जाओ जाके कपड़े उतार के नाचो, उसको क्यू दो। ये सुनकर मैं हैरान रह गई।”

फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की ये बात सुनकर इरफान खान औस सुनील शेट्टी नाराज हुए। इरफान ने कहा “ये आप क्या बात कर रहे हैं? मैं अपना क्लोज-अप दे सकता हूं। मुझे एक्टिंग आती है।”

खुद को हिंदू धर्म का रक्षक समझने वाले विवेक अग्निहोत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने लिखा है कि…

सोचता था हिंदू धर्म @vivekagnihotri जैसी पुण्यात्मा के हाथ सुरक्षित है, लेकिन क्या करूं इस खबर पर निगाह पड़ गई https://twitter.com/dnaafterhrs/status/1045374712262492161?s=21 …

वैसे कम्युनिस्टों से जिंदगी भर मेरा विरोध रहा, लेकिन “कपड़े उतार कर नाच” का हुक्म देने वाले से तो नास्तिक भी ज्यादा हिन्दू लगते हैं!

उदारवादी और वामपंथी झुकाव रखने वाले बुद्धिजीवियों पर निशाना साधने वाले विवेक अग्निहोत्री इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं।

बता दें कि कट्टर दक्षिणपंथी विचारों की वजह बीजेपी नेताओं से इनकी करीबी जगजाहिर है। PM मोदी समेत बीजेपी के अन्य बड़े नेता इन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here