अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने की कवायद में लगे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ अखिलेश यादव को तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का साथ मिलता नजर आ रहा है।

दरअसल हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का साथ देने की बात कही थी।

अब राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिना किसी शर्त समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार है।

इस संदर्भ में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की इकलौती ऐसी पार्टी है। जो भारतीय जनता पार्टी को टक्कर दे कर उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है।

जिस तरह से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने ममता बनर्जी को बिना किसी शर्त समर्थन दिया था। उसी तरह से हम अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे।

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है।

राज्य की जनता के एनडीए सरकार के लिए कई सवाल है। जिस पर सरकार को जवाब देने होंगे।

नीतीश सरकार के कुशासन से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है। नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।

लेकिन विकास के मानकों पर अब भी बिहार सबसे पीछे है। जिस पर हमें सरकार से जवाब चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here