अब गोदी मीडिया के पत्रकारों की फज़ीहत विदेशों में भी होने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आजतक के पत्रकार गौरव सावंत की पीएम मोदी के सामने ज़ोरदार खिंचाई की है।

दरअसल, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजतक के पत्रकार गौरव सावंत ने पीएम मोदी की मौजूदगी में ट्रंप से कुछ सवाल पूछे। इन सवालों के जवाब में तंज़ कसते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की तरफ़ देखकर पूछा कि ऐसे पत्रकार कहां से ढूंढकर लाते हैं।

‘भारत में सब ठीक है’ कहने वाले PM मोदी बताए 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? : गौरव वल्लभ

गौरव सावंत ने ट्रंप से सवाल किया कि सर क्या आतंकवाद बड़ा मुद्दा नहीं है? पाकिस्तान सरकार प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के लिए कोई रोडमैप है? इसपर जवाब देते हुए ट्रंप मोदी की तरफ़ देखकर कहते हैं, ”आपके पास अच्छे रिपोर्टर्स हैं। काश कि मेरे पास भी ऐसे रिपोर्टर होते। आप किसी भी दूसरे पत्रकार से बेहतर कर रहे हैं। आप ऐसे रिपोर्टर कहां खोजते हैं।

ट्रंप की इस खिंचाई की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। जहां लोग इसे आजतक के पत्रकार की फज़ीहत बता रहे हैं, वहीं आजतक चैनल इसे पत्रकार की तारीफ के तौर पर पेश कर रहा है। चैनल का कहना है कि पत्रकार के सवाल से अमेरिकी राष्ट्रपति इतने प्रभावित हो गए कि फौरन तारीफ़ कर दी।

हालांकि जो आजतक ट्रंप की इस टिप्पणी को तारीफ़ बता रहा है। वही चैनल पाकिस्तानी पत्रकार के लिए ट्रंप की ऐसी ही एक टिप्पणी को फज़ीहत बता रहा था।

हाउडी मोदी शो में नेहरु की हुई तारीफ़, अलका बोलीं- देश की पहचान नेहरु-गांधी से है गोडसे-सावकर से नहीं

दरअसल, 23 सितंबर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी रिपोर्टर ट्रंप से सवाल पूछता है कि 50 दिनों से कश्मीर बंद है। न ही इंटरनेट, न ही फोन। कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। आप कश्मीरी लोगों के लिए क्या कर रहे हैं?

इस सवाल के जवाब में ट्रंप इमरान की तरफ़ देखकर कहते हैं, ”आप ऐसे रिपोर्टर कहां से खोजकर लाते हैं। ये लोग कमाल के हैं।”

ट्रंप की दोनों ही टिप्पणियों में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही तंज़ कसते हुए की गई हैं। लेकिन फर्क बस इतना है कि जब पाकिस्तानी रिपोर्टर के बारे में ये बात कही गई तो इसे फज़ीहत के तौर पर पेश किया गया और जब भारतीय पत्रकार के बारे में तो इससे तारीफ़ बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here