पंकज चतुर्वेदी
  • ये कहानी उस समाज की है जो सात दिन बाद बच्ची पूजने का नाटक करेगा।

सागर ज़िले के रहली गांव की बच्ची अब शहडोल के बाल सुधार गृह में है। इस बच्ची ने मंदिर की दान पेटी से 250 रुपए चुरा लिए थे। चोरी की वजह पापी पेट था।

बच्ची के छोटे भाई-बहन भूख़े थे और घर में आटा ना था। पैसे और खाने का कहीं से कोई इंतज़ाम नहीं हो पाया। बच्ची की नज़र गांव के मंदिर में लगी दान पेटी पर पड़ी। उसने दान पेटी में से 250 रुपए निकाल लिए लेकिन उसकी चोरी
CCTV ने पकड़ ली।

भूख़़ से बेबस बच्ची इस बात से अनजान थी कि मंदिर में सीसीटीवी लगा हुआ है जो उसकी हरक़त को क़ैद कर रहा है। चोरी पकड़ में आते ही बच्ची को भी पकड़ लिया गया, अब उसे बाल सुधार गृह शहडोल भेज दिया गया है।

बिना मां की बच्ची

इस 12वर्षीय बच्ची के सिर से तीन साल पहले मां का साया उठ गया था। उसके पिता मज़दूरी करते हैं। मजदूरी के उसी थोड़े-बहुत पैसे से वो अपना और अपने तीन बच्चों का पेट पालते हैं।

ये बच्ची छोटे भाई-बहनों के लिए घर में मां की भूमिका निभाती है और फिर बाहर निकलकर रोटी-पानी का इंतज़ाम करती है।इन सब ज़िम्मेदारियों के बीच वो पढ़ने स्कूल भी जाती है।

बच्ची का बयान
पकड़े जाने के बाद बच्ची ने बताया कि उसने छोटे भाई-बहन के खाने के लिए पैसे चुराए थे। पिता ने उसे दो किलो गेहूं पिसवाने के लिए दिए थे लेकिन उसके गेहूं किसी ने चक्की से चुरा लिए।

पिता ने बहुत मुश्किल से जैसे-तैसे दो किलो गेहूं का इंतज़ाम किया था, वो डर गयी कि अब पिता को क्या बताएगी। बस उन्हीं हालात में उसके मन में चोरी की बात आ गयी।

वो मंदिर गयी, दान पेटी की कुंडी बहुत आसानी से खुल गई और उसने उसमें से 250 रूपए निकाल लिए।

पुलिस जब उसे पकड़ने घर गयी तो उसने पिता को बताया कि 180 रुपए का आटा ख़रीदने के बाद बाकी बचे 70 रुपए उसने स्कूल बैग में रख दिए हैं।

बच्ची को गिरफ्तार कर अपने घर से 70 किलोमीटर दूर सागर कोर्ट में ले जाया गया। आरोप गृह भेदन और चोरी। जिसके घर आटा न हो वह बाप क्या सागर जा पाता और वकील कर पाता।

मैना को अब उसके घर से 375 किलोमीटर दूर शहडोल की बच्चा जेल भेज दिया गया। अकेली बच्ची।

दुर्भाग्य न तो वह चक्की वाला पकड़ा गया जिसने उसका पिसिया गायब किया न ही वे सरकारी कर्मचारी जो महिला बाल विकास के फ़र्ज़ी आंकड़े भरते हैं।

वैसे समाज को उस मंदिर का भी बहिष्कार करना चाहिए।

(ये लेख पत्रकार पंकज चतुर्वेदी की फेसबुक वॉल से लिया गया है। शीर्षक के अलावा कुछ भी परिवर्तित नहीं किया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here