उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने ढाई साल पूरे कर लिए है। ऐसे मौके पर सीएम योगी ने इंटरव्यू में दावा किया है कि आर्थिक सुस्ती का असर भले ही देश और दुनिया में पड़ रहा हो। मगर यूपी में इसका कोई असर नहीं है, और सरकार आने वाले दिनों में 2 लाख लोगों को रोजगार देने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कुछ और कहानी बयान कर रहें है जिसमें उनका कहना है कि जितने युवा बेरोजगार उतनी तो नौकरी भी नहीं है।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार दाई साल पूरा होने पर कई दावें किए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पर आर्थिक सुस्ती का असर हुआ है और सहज तौर पर इसका प्रभाव भारत पर भी पड़ा है। मगर उनकी सरकार आने वाले 2।5 सालों में बेरोजगार लोगों के लिए 2 लाख रोजगार देगी।

युवाओं को नौकरी के नाकाबिल बताने वाले गंगवार से एंकर ने पूछा सवाल तो छोड़कर भागे इंटरव्यू

वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर के प्रभारी मंत्री और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का कहना है कि यूपी में जितने बेरोजगार हैं उतनी नौकरी नहीं हैं, इसलिए युवाओं को खुद के रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रेरित कर रही है, इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे है। इसके बाद जब उनसे यूपी में योग्य प्रतिभाओं के बारे में केंद्रीय राज्यमंत्री के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब नो कमेंट्स कहकर टाल दिया।

अब दाई साल पूरा होने पर सीएम योगी सच कह रहें है या उनके मंत्री मगर ये बात नाकारी नहीं जा सकती है कि आर्थिक सुस्ती का असर पूरे देश के साथ साथ यूपी पर भी पड़ा है। कई कारखाने अब बंद है जिसकी वजह बाज़ार में आई सुस्ती है अब इसके लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है या राज्य सरकार मगर बेरोजगारी दूर करने में अबतक सरकार विफल रही है।

बता दें कि पीएलएफएस सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई है। जो 45 वर्षों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी 6.1 फीसदी रही थी, जो कि पिछले 45 सालों (1972-73 के बाद) में सबसे ज्यादा है। इससे पहले एक अखबार ने भी इसी डाटा को लीक किया था जिसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 5.3 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 7.8 फीसदी रही थी।

साभार- दैनिक जागरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here