सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर पर जानकारी दी है कि आगामी 15 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की जनता को 09 नए मेडिकल काॅलेज की सौगात देने वाले हैं।

सीएम योगी ने बताया है कि ये सभी मेडिकल काॅलेज पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण करने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि ये सभी मेडिकल काॅलेज उच्च सुविधाओं से युक्त है।

सीएम योगी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और जौनपुर में ये मेडिकल काॅलेज बनाए गए हैं।

दावा किया जा रहा है कि इस मेडिकल काॅलेज के बनने से योगी सरकार एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लेगी। एक साथ 09 मेडिकल काॅलेज बनाने के दावे को जोर शोर से सरकार की ओर से प्रचारित किया जा रहा है।

मालूम हो कि यूपी में पिछले कई सालों से राज्य सरकार लगातार मेडिकल सुविधाएं अच्छी करने का दावा करती आ रही है, अक्सर अस्पतालों के निर्माण और मेडिकल काॅलेज बनाने की बात कही जाती है।

लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जितनी बदइंतजामी देखने को मिली, जिस प्रकार से इलाज के अभाव में हजारों लोगों की मौतें हुई, उससे सरकार के दावों की पोल स्वतः खुल जाती है।

योगी सरकार के इस दावे पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र नेता रहीं, सामाजिक कार्यकर्ता और सपा नेत्री नेहा यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि “जिस प्रकार से यूपी को 06 नए एम्स मिल गए हैं, ठीक वैसे ही न्यूज चैनलों पर मेडिकल काॅलेज भी मिल जाएंगे.”

मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने यह वादा किया था कि यूपी में 06 नए एम्स और 25 मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे।

इतना ही नहीं योगी सरकार के सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद राज्य के तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री आशुतोष गोपाल जी टंडन ने कहा था कि यूपी में एम्स बनाने का काम शुरु हो चुका है।

मंत्री ने दावा किया था कि 05 साल के भीतर ही सभी 06 एम्स और 25 मेडिकल काॅलेज का सेटअप हो जाएगा।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद से 17 नए मेडिकल काॅलेज खुले हैं।

इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शाह की खिल्ली उड़ाते हुए पूछा था कि 2017 के बाद से कहां 17 नए मेडिकल काॅलेज बनाए गए हैं, अमित शाह जी को बताना चाहिए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here