Warning: The magic method Vc_Manager::__wakeup() must have public visibility in /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-content/plugins/js_composer/include/classes/core/class-vc-manager.php on line 203

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-content/plugins/js_composer/include/classes/core/class-vc-manager.php:203) in /srv/users/boltahindustan/apps/boltauttarpradesh/public/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Rename Allahabad Archives - Bolta UP https://boltaup.com/tag/rename-allahabad/ Uttar Pradesh Leading Hindi News Portal Tue, 16 Oct 2018 13:58:22 +0000 en-US hourly 1 AAP नेता बोले- नाम नहीं काम बदलो, वर्ना लोग योगी को ‘ढोंगी’ और मोदी को ‘मोती’ कहने लगेंगे https://boltaup.com/aap-leader-sanjay-singh-commented-on-renaming-allahabad/ https://boltaup.com/aap-leader-sanjay-singh-commented-on-renaming-allahabad/#respond Tue, 16 Oct 2018 13:58:22 +0000 https://www.boltaup.com/?p=6634 यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथ में आने के बाद से रेलवे स्टेशनों और शहरों का नाम बदले जाने का सिलसिला जारी है। इसी फ़ेहरिस्त में अब इलाहाबाद का नाम जुड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखे जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। उत्‍तर […]

The post AAP नेता बोले- नाम नहीं काम बदलो, वर्ना लोग योगी को ‘ढोंगी’ और मोदी को ‘मोती’ कहने लगेंगे appeared first on Bolta UP.

]]>
यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथ में आने के बाद से रेलवे स्टेशनों और शहरों का नाम बदले जाने का सिलसिला जारी है। इसी फ़ेहरिस्त में अब इलाहाबाद का नाम जुड़ गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखे जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।

उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुंभ से पहले ही इलाहाबाद का नाम पूरी तरह से प्रयागराज कर दिया जाएगा। अपने इस फ़ैसले के बाद से योगी सरकार विपक्षियों के निशाने पर है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नाम बदले जाने के फ़ैसले को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

‘क्या शहर की तरह बैंक और हाईकोर्ट का नाम भी इलाहाबाद से बदलकर प्रयागराज रखा जाएगा?’

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा,

“इलाहाबाद का नाम बदलते ही प्रदेश के बेरोज़गारों को नौकरी मिल गई, नलों में साफ़ पानी आने लगा, अस्पताल में ऑक्सिजन पहुँच गई है। अब मोदी का नाम मोती योगी का नाम ढोंगी रख दो सारे देश, प्रदेश की समस्या हल हो जायेगी, नाम नही काम बदलो”।

इससे पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया था। उन्होंने लिखा था, “राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज के शासक केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है। ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।”

वहीं कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने भी इसपर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए कहा था, ”बीजेपी सरकार काम कोई नहीं करती है बस नाम बदलने पर भरोसा रखती है।

अगर सरकार राफ़ेल की 4 फाइलें दे तो मैं PM मोदी को 4 दिनों में जेल भिजवा दूंगाः केजरीवाल

इलाहाबाद का एक इतिहास, सभ्यता और प्रशासनिक वजूद रहा है उसको ख़त्म किया जा रहा है। हम लोगों को उसकी गरिमा को कम होने से रोकना चाहिए।”

The post AAP नेता बोले- नाम नहीं काम बदलो, वर्ना लोग योगी को ‘ढोंगी’ और मोदी को ‘मोती’ कहने लगेंगे appeared first on Bolta UP.

]]>
https://boltaup.com/aap-leader-sanjay-singh-commented-on-renaming-allahabad/feed/ 0
मुग़लसराय दीनदयाल बन गया और इलाहाबाद प्रयागराज, लेकिन वाराणसी कब ‘क्योटो’ बनेगा मोदीजी? https://boltaup.com/ashish-yadav-takes-a-dig-at-bjp-govt-on-renaming-allahabad/ https://boltaup.com/ashish-yadav-takes-a-dig-at-bjp-govt-on-renaming-allahabad/#respond Mon, 15 Oct 2018 09:09:24 +0000 https://www.boltaup.com/?p=6428 मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ रखने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद बीजेपी को चौतरफ़ा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी नेताओं से लेकर कई पत्रकारों ने नाम बदले जाने के पीछे की […]

The post मुग़लसराय दीनदयाल बन गया और इलाहाबाद प्रयागराज, लेकिन वाराणसी कब ‘क्योटो’ बनेगा मोदीजी? appeared first on Bolta UP.

]]>
मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ रखने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद बीजेपी को चौतरफ़ा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी नेताओं से लेकर कई पत्रकारों ने नाम बदले जाने के पीछे की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

UP-बिहार के लोगों पर हमले के बाद भड़के लोग, पोस्टर में लिखा- ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’

“राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज के शासक केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है। ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।”

वहीं कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने भी इसपर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने कहा, ”बीजेपी सरकार काम कोई नहीं करती है बस नाम बदलने पर भरोसा रखती है।

इलाहाबाद का एक इतिहास, सभ्यता और प्रशासनिक वजूद रहा है उसको ख़त्म किया जा रहा है। हम लोगों को उसकी गरिमा को कम होने से रोकना चाहिए।”

इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आशीष यादव ने बीजेपी सरकार द्वारा शहरों और स्टेशनों के नाम बदले जाने को लेकर कटाक्ष किया है।

माँ गंगा की क़समें खाने वाले बेशर्म नेताओं, सत्ता के लालच में तुमने एक तपस्वी की जान ले ली

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी को क्योटो बनाने के वादे को याद करते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा कि मुग़लसराय दीनदयाल नगर बन गया और इलाहाबाद प्रयागराज बन गया, लेकिन वाराणसी अभी भी वाराणसी है वो क्योटो कब बनेगा? उन्होंने गंगा सफ़ाई को लेकर भी सवाल खड़े किए।

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कुछ संतों ने उन्हें इलाहाबाद में ये प्रस्ताव दिया था। जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है, राज्यपाल राम नाईक ने भी इस प्रस्ताव पर हामी भरी है।

The post मुग़लसराय दीनदयाल बन गया और इलाहाबाद प्रयागराज, लेकिन वाराणसी कब ‘क्योटो’ बनेगा मोदीजी? appeared first on Bolta UP.

]]>
https://boltaup.com/ashish-yadav-takes-a-dig-at-bjp-govt-on-renaming-allahabad/feed/ 0