कृष्णकांत

वाह! क्या खौफनाक जंगलतंत्र है! जो भी विरोधी नामांकन दाखिल करने पहुंचेगा, उसका नामांकन पत्र फाड़कर फेंक दिया जाएगा. उसे पीटा जाएगा. गोली चलेगी. बम चलेगा. पुलिस कुछ नहीं करेगी. कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं कर पाएगा.

फिर भारत जलाओ पार्टी वाला प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया जाएगा! फिर पार्टी कहेगी कि हमारे सिवा जनता को कोई पसंद ही नहीं आया. अद्भुत है!

मतलब अगर मेरे आपके जैसा कोई साधारण नागरिक सोचे कि वह भी प्रधान, ब्लॉक प्रमुख या पंचायत सदस्य बनकर काम करे तो नामुमकिन है.

पूरा तंत्र कॉरपोरेट और पार्टियों के गठजोड़ का बंधक है. कॉरपोरेट पार्टी को फंड करेगा. पार्टी लोकतंत्र को खरीद लेगी. फिर पार्टी की सरकार कॉरपोरेट के हाथों देश बेच देगी.

नागरिकों से कहा जाता है कि इस बेईमानी को राष्ट्रवाद मानो और इसी के लिए अपनी जवानी सोशल मीडिया पर गाली देकर बर्बाद कर दो. हम आप में से बहुत लोग ऐसा कर भी रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में कट्टातंत्र की स्थापना हो रही है. महिलाओं का चीरहरण किया जा रहा है और लोकतंत्र को लूटा जा रहा है. पेश-ए-खिदमत हैं कुछ झलकियां:

लखीमपुर खीरी में सपा की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह की प्रस्तावक अनिता यादव की साड़ी खींची गई. मारपीट, हंगामा. कांग्रेस प्रत्याशी के अपहरण की कोशिश.

कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे ABP के पत्रकार नित्य मिश्र पर प्राणघातक हमला. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप.

सिद्धार्थनगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के हाथ से पर्चा छीना गया. मारपीट, हाथापाई, गाड़ी का शीशा तोड़ा.

सीतापुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में झड़प, हाथापाई, फायरिंग और बमबाजी.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी की गुंडई. नामांकन स्थल पर जमकर मचाया तांडव. सपा प्रत्याशी को भाजपाइयों ने बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा. बीच-बचाव करने गयी पुलिस से भी झड़प.

हरदोई में नामांकन के दौरान हुई जमकर फायरिंग, महिला प्रत्याशी को नहीं करने दिया नामांकन.

कानपुर में पर्चा भरने को लेकर BJP-SP समर्थकों में मारपीट.

पूरे प्रदेश में यही नंगा नाच चल रहा है. बंगाल में राजनीतिक हिंसा राष्ट्रीय मुद्दा है लेकिन यूपी को हिंसा में धकेला जा रहा है और गोदी मीडिया के लिए ये मुद्दा नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here