योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को खाड़ी देश क़तर में बैन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पतंजलि पर यह बैन उसके प्रोडक्ट्स की एक जांच के बाद लगाया गया है। जांच में पतंजलि के प्रोडक्ट्स में भारी मात्रा में केमिकल पाए गए हैं।

क़तर सरकार ने इस जांच के बाद आदेश जारी कर कहा है कि देश में पतंजलि के प्रोडक्ट्स खरीदे और बेचे नहीं जाएंगे। ग़ौरतलब है कि जिस पतंजलि को तय मात्रा से ज़्यादा केमिकल इस्तेमाल करने के लिए क़तर में बैन किया गया है वह भारत में अपने प्रोडक्ट्स को नेचुरल बताकर धड़ल्ले से बेच रही है।

हालांकि, पतंजलि पर बैन की यह ख़बर पुरानी है लेकिन इस ख़बर को भारतीय मीडिया में कवरेज नहीं मिली। किसी भी चैनल ने इसपर रिपोर्ट नहीं की।

पेट्रोल को 35 और डॉलर को 40 रूपए करने वाले रविशंकर और बाबा रामदेव कहाँ गए, क्या इनके अच्छे दिन आ गए है? : रवीश कुमार

कवरेज न मिलने की वजह भी साफ़ है, देश के लगभग सभी चैनलों पर पतंजलि का प्रचार होता है। जिससे चैनलों की कमाई होती है। ऐसे में पतंजलि के ख़िलाफ़ ख़बर को चलाना किसी भी चैनल के लिए आसान नहीं।

लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में किसी ख़बर को दबाना भी आसान नहीं। यह ख़बर भी लोगों तक सोशल मीडिया के ज़रिए पहुंची। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी ट्विटर पर विवेक पांडे नाम के एक यूज़र के हवाले से इस ख़बर को शेयर किया।

अगर निशांत की जगह कोई मुस्लिम ‘ISI एजेंट’ होता तो अबतक पूरी क़ौम को गद्दार बता दिया जाता

इसमें क़तर सरकार के एक पत्र को शेयर करते हुए  लिखा गया कि कतर सरकार ने रामदेव की कंपनी के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दिया। शशि थरुर ने लिखा कि अगर ये खबर सही है, तो ये काफी गंभीर मामला है।

41 COMMENTS

  1. मुझे इसलिए रामदेव जी से नफरत नहीं कि वे भाजपा के सपोर्टर हैं! बल्कि उन्होंने तो देश में योग की जागरूकता फैलाई
    उनसे इसलिए नफरत करता हूं कि उन्होंने पेट्रोल ₹35 ब्लैक मनी इत्यादि जैसे जनता को गुमराह कर मोदी के साथ प्लानिंग कर आज मोदी के पाप में वह खुद भागीदार है!

  2. पत्रकार महाशय,
    आपने खबर तो छापा, मगर कौन से कैमिकल ईस्तमाल कि वजह से बैन हुवा ये नहीं छापा। कतर एक मुस्लिमपंथी देश है, जहां हिन्दू और गैरमुस्लिम कि ओर पुर्वाग्रही सोच है, तो लाजिमी है ये देश कुछ भि कारण दिखा के बैन करदेंगे। जरा घुघंटसे बाहर आए और जो देश मानवाधिकारको तलवेके निचे रौंदते है, उनके जनकल्याण वाले “वैन” से बचे।

  3. Baba ramdev to yog guru hai inko aisa kya ho gya ki bussiness me ghus gye or ghus bhi gye to inke product itne saste kyu hai kyuki ye ghatiya maal bechta hai 24 hour news pr ptanjli ka ad aata rahta hai or swadeshi apnao rog bachao

  4. किस प्रोडक्ट को बेन किया है कुछ भी लिखा नही ,बेन किया है
    अरे भाई कौन सा केमिकल है ये भी तो बताओ । जाँच होनी चाहिए इंडिया में भी।

  5. अतिसुंदर बहुत बहुत बधाई जो भी उत्पाद मानक से अधिक कैमिकल इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें रिकमेंड नहीं करना चाहिए क्योंकि शरीर के लिए घातक हो सकता है

  6. पतंजलि बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है उसके सभी प्रोडक्ट बहुत अच्छा हैं और किसी के बहकावे में ना आए बहुत लोग सोशल मीडिया पर बिना मतलब का गलत गलत पोस्ट डालते हैं ताकि लोगों को गलतफहमी हो जाए मैं पंतजलि को बहुत दिनों से यूज कर रहा हूं और हमारे घर में बहुत सारे प्रोडक्ट यूज हो रहे हैं कभी कोई दिक्कत नहीं आया ।

  7. ना कोई तारीख है ना किसीं भी देश केसमाचार पत्र मे इसका उल्लेख है ऑर हा गुगल पर भी नही है । आम लोगो के साथ मे इतना बडा अगर खिलवाड हो रहा है तो किसीं इंटरनॅशनल लॅब मे टेस्ट करवावो ना

  8. Sirf patanjali hi kyo? aj desh me consumer kanoon ko koi bhi sarkari authority serious nahi le rahi he, natiza aj hame kuch bhi khilaya ja raha he, jo chize foeign countries me ban he wo wahi foreign companiya hame khila rahi he. sarkar bhi oos authority pe tanj nahi kash rahe he

  9. That’s right patanjali ki sabhi products ki quality achhi ho wo jaroori nahi, kafi products unki bekar he, or vo koi organic farming nhi karte. Nahi vo khud kheti karte he, wo local kissano ke sath conract farming karte he.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here