उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भाजपा सरकार में प्रदेश से माफियाओं का राज ख़त्म करने की बात कर रही है वहीं भाजपा के मंत्री पर प्रयागराज (Prayagraj) में भू-माफियाओं का साथ देने की बात सामने आयी है.

जी हाँ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) पर आरोप लगा है कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को आदेश जारीकर उपमुख्यमंत्री ने किसी कुंती देवी को मकान कब्ज़ा करने को कहा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर मकान खाली कराने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

विष्णु मूर्ति त्रिपाठी के याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी की खंडपीठ ने यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को नोटिस जारी किया है. याचिका में आरोप लगाया है कि पुलिस ने उपमुख्यमंत्री के शह पर याची के कालिंदीपुरम स्थित मकान को खाली कराकर कुंती देवी को कब्ज़ा दिलवाया गया है.

याची ने कोर्ट के सामने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा है कि उन्होंने ये मकान गुड़मंडी चौक निवासी राकेश कुमार गुप्ता और अंजना गुप्ता से खरीदा था.

साथ ही याची ने केशव प्रसाद मौर्या द्वारा एसएसपी को जरी किया गया वह पत्र भी कोर्ट के सामने रखा जिसमें कुंती देवी को मकान पर कब्ज़ा दिलाकर अवगत कराने को कहा गया है.

इस मामले पर कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व राज्य सरकार को नोटिस जरी करते हुए जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है. इस मामले में कोर्ट अगली सुनवाई 10 जनवरी को करेगा.

अब सवाल यह उठता है कि एक ओर भाजपा के बड़े-बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार में यूपी से अपराध को ख़त्म कर दिया गया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अब दुरबीन लगाकर देखने से भी यूपी में माफिया नज़र नहीं आते हैं.

जबकि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद पर आरोप लगा है कि पुलिस की सहायता से मकान पर अवैध कब्ज़ा दिलाया गया है.

यह भी पढ़ें :भाजपा विधायक ने कहा- सुनो दरोगा, अगर मेरे कार्यकर्ता को थाने में चाय नहीं दी तो थाने में रहने नहीं दूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here