बोलता उत्तर प्रदेश (लखनऊ) : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को सिराथू विधानसभा (Sirathu Assembly) से टिकट मिलने के बाद शनिवार को सिराथू पहुंचे, जहां पहले ही दिन केशव प्रसाद मौर्य को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।

मामला सिराथू स्थित गुलामीपुर (Gulamipur) का है जहां केशव प्रसाद मौर्य को महिलाओं ने चोर-चोर कहकर हंगामा खड़ा कर दिया।

भाजपा के नेता राजीव मौर्य (Rajeev Maurya) जो जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भी हैं। परिजनों के अनुसार मंझनपुर (Manjhanpur) गए थे लेकिन घर नहीं लौटे। उसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को भी दी।

भाजपा नेता के लापता होने की जानकारी मिलने पर केशव प्रसाद मौर्य भी राजीव मौर्य के परिजनों से मिलने उनके निवास गुलामीपुर पहुंचे थे, लेकिन डिप्टी सीएम के आने पर जनता भड़क गई, वहीं पर केशव प्रसाद मौर्य का विरोध शुरू हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार बहुत सारी विरोध कर रही महिलाएं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चोर-चोर कह कर नारेबाजी कर रही हैं। साथ में कौशांबी सांसद विनोद सोनकर भी गए थे, लेकिन जनता के विरोध के बाद डिप्टी सीएम का काफिला वहां से निकल गया।

केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के सिराथू से प्रत्याशी घोषित हुए हैं। मौर्य के सिराथू पहुंचने के पहले ही दिन जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। अब देखना ये होगा कि नाराज जनता को भाजपा की तरफ मोड़ पाएंगे या चुनाव में जनता मौर्य को पटकनी देने वाली है।

यह भी पढ़ें : घर कब्ज़ा करने के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने केशव मौर्या को दिया नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here