शाहजहांपुर में लॉ की छात्रा ने बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शो षण करने का आरोप लगाया। इस मामले में जब स्वामी का नाम आया तो उनके वकील ओम सिंह उनके बचाव में आए और कहा कि स्वामी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस मामले में लड़की पीड़िता नहीं है, बल्कि स्वामी पीड़ित हैं।

दरअसल पिछले हफ्ते ही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने स्वामी पर गंभीर आरोप लागये थे और वीडियो सार्वजनिक करने की बात कही थी। इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद भी मांगी थी।

मगर इसके बाद से छात्रा गायब हो गई और अभी तक पुलिस की उसकी जांच में जुटी हुई है। वहीं बीजेपी नेता के वकील ने कहा कि रंगदारी की रिपोर्ट लिखवाए जाने के बाद लड़की ने अपने बचाव के लिए वीडिया वायरल किया है।

एक बेटी ने रोकर अपील की- मेरी जान को BJP नेता से खतरा है फिर भी CM योगी ने अनदेखी की : स्वाति

कुछ लोग उस लड़की को बरगला रहे हैं, जिसके चलते लड़की ने झूठे आरोप लगाए हैं। स्वामी चिन्मयानंद का इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। कुछ लोग जल्द करोड़पति बनना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने इस तरह की झूठी बात फैलाई है।

स्वामी के वकील ने कहा अगर उनके (पीड़िता) के पास कोई अश्लील वीडियो या सबूत है तो आखिरकार वह सामने क्यों नहीं आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस जांच चल रही है और हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है।

चिन्मयानंद के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी, बेटियों के साथ ये कबतक चलेगा?

इस वक्त स्वामी चिन्मयानंद एक कार्यक्रम में बाहर गए हुए हैं और वापस आने के बाद इस बारे में जवाब देंगे। इस बीच पुलिस अपना काम कर रही है और उसे बेहद अहम और पुख्ता सबूत मिले हैं, जिससे साफ होता है कि यह साजिश का हिस्सा है।

बता दें कि पुलिस ने पहले पीड़िता के परिवार की रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी। मगर मीडिया में खबर आने के बाद इस मामले को सीधे डीजीपी ने अपनी संज्ञान में लिया और कहा कि किसी के साथ अगर कुछ गलत हुआ तो उसे इंसाफ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here