बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौ न शोषण करने का आरोप लगाने वाली यूपी के शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा लापता हो गई है। परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है।

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद और कॉलेज के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी तीन दिनों से लापता है और उसकी गुमशुदगी में स्वामी चिन्मयानंद और कॉलेज के डायरेक्टर का हाथ है। हालांकि परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है।

BJP नेता चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा हुई लापता, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।

बता दें कि गायब हुई छात्रा ने बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया  पर एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। इस वीडियो में पीड़िता ने स्वामी पर गंभीर आरोप लगाया था।

सरकार को 1.76 लाख करोड़ देगा RBI, सपा नेता बोले- इसीलिए अर्थशास्त्री की जगह सरकारी तोता बैठाया गया

वीडियो में उसने कहा था, ‘संत समाज का एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है। मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य (सबूत) हैं। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।’

इस मामले को अब उन्नाव कांड से जोड़ा जाने लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ट्विटर के ज़रिए कहा, ‘उन्नाव की बेटी के परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो भाजपा के नेताओं के अत्याचारों पर आवाज़ उठाएगा वो इसी तरह मारा जाएगा। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता’।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here