पवन जायसवाल जिंदाबाद! भारत में पत्रकारिता के नाम पर जो कुछ नाम मात्र का बचा-खुचा है, वह छोटे शहरों और कस्बों में काम कर रहे पत्रकारों की वजह से है, जो सिस्टम का पुर्जा बन नहीं पाए हैं, या सिस्टम ने जिन्हें अब तक अपना पुर्जा बनाया नहीं है. हो सकता है कि पत्रकारिता के कुछ आदर्श, कुछ normative values अब भी वहां बचे हों. छोटी जगहों पर खबर छिपाना मुश्किल भी होता है क्योंकि पब्लिक जानती है.

मिर्जापुर में मिड डे मील के नाम पर नमक रोटी दिए जाने की खबर का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के काम का प्रेस कौंसिल, एडीटर्स गिल्ड और तमाम संस्थाओं को संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें सम्मानित करना चाहिए. उनके खिलाफ दर्ज FIR वापस होनी चाहिए.

पत्रकार पवन के समर्थन में उतरे देशभर के पत्रकार, बोले- ऐसे ईमानदार पत्रकार के साथ खड़े होइए

ये वो पत्रकार हैं, जिनकी जान सचमुच जोखिम में होती है. दिल्ली में आज तक किसी पत्रकार, संपादक, एंकर की जान खबर लिखने या बताने के कारण नहीं गई है. जाएगी भी नहीं.

हम दिल्ली वाले बहुत ही सुरक्षित माहौल में जी रहे हैं. हम दर्जनों आईपीएस अफसरों को निजी तौर पर जानते हैं. उनके साथ खाते-गपशप करते हैं. हमारे पास वकील हैं. हम सुरक्षित अपार्टमेंट में रहते हैं. दफ्तर के दरवाजों पर गार्ड खड़े रहते हैं. हमारे लिए बोलने वाले बेशुमार लोग हैं.

दिल्ली या राजधानियों में बैठे हम जैसे संपादक, पत्रकार या एंकर जब भय की बात करते हैं तो वह हमारी स्ट्रेटजी होती है, यह बताने के लिए कि देखिए हम कितना जोखिम लेकर आपको खबर दे रहे हैं.

अब UP में सुरक्षित नहीं पत्रकारिता! मिड-डे मील में नमक-रोटी का वीडियो बनाने वाले पत्रकार पर मुकदमा

यह समझना जरूरी है कि पत्रकारिता में विपक्ष या विरोध का जो क्षद्म अक्सर रचा जाता है, वह सिस्टम के लिए जरूरी होता है. कंट्रोल्ड विपक्ष हमेशा बेलगाम विपक्ष से बेहतर माना जाता है,

सच यह है कि हमें कोई खतरा नहीं होता. हमें मालूम है कि सोशल मीडिया या फोन पर धमकी देने वाला हम तक नहीं पहुंच सकता. हो सकता है कि वह कोई आदमी नहीं, BOT हो, जो धमकी दे रहा हो.

पत्रकारिता का जोखिम देखना हो तो मिर्जापुर जैसी किसी जगह में जाइए और पवन जायसवाल जैसे किसी पत्रकार को काम करते देखिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here