यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में उन्हीं के विधायक सिस्टम के आगे लाचार दिखाई दे रहे हैं।

हरदोई के संडीला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के 30 वर्षीय बेटे की अस्पताल की लापरवाही से मौत हो गई।

अब विधायक अस्पताल पर केस दर्ज कराने के लिए महीनों से थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हो पाया है।

भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के 30 वर्षीय बेटे आशीष अग्रवाल को कोरोना हो गया था। 22 अप्रैल को आशीष को काकोराी के अर्थव अस्पताल में एडमिट कराया गया।

26 अप्रैल की सुबह विधायक पुत्र आशीष का ऑक्सीजन लेवल 94 था। आशीष उस वक्त तक सामान्य स्थिति में थे। वो सबसे बातचीत कर रहे थे और खाना पीना भी सामान्य रुप से चल रहा था।

22 अप्रैल की शाम को अस्पताल ने सूचना दी कि आशीष का ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है। आनन फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर का जुगाड़ हुआ। जब परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंचें तो डाॅक्टरों ने बिना कारण बताए आॅक्सीजन मरीज तक पहुंचने नहीं दिया।

परिजन डाॅक्टरों से मिन्नत करते रहें, हाथ जोड़ते रहें लेकिन डाॅक्टर नहीं मानें और थोड़ी ही देर के बाद आशीष की मौत हो गई।

इसके बाद भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण मेरे बेटे की मौत हो गई।

किसी दूसरे के बच्चे के साथ ऐसा न हो, इसके लिए मैं अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहता हूं। विधायक ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए काकोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ।

विधायक ने राज्य के डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के चक्कर लगाए लेकिन कुछ नहीं हुआ।

विधायक ने अपनी पूरी ताकत लगाई और सीएम योगी आदित्यनाथ और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया लेकिन अब तक विधायक की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

पुलिस कह रही है कि हम बिना जांच किए हुए कोई मुकदमा किसी के खिलाफ दर्ज नहीं कर सकते। वहीं काकोरी थाना इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि वो इस थाने में नए आए हैं।

उन्हें अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जाहिर है कि जिस प्रदेश में सत्ताधारी दल के विधायक की गुहार पुलिस से लेकर सीएम तक नहीं सुन रहे हैं, वहां आम आदमी की क्या हालत होगी, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here