बोलता उत्तर प्रदेश ( लखनऊ) : भारत सरकार में जूनियर गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Ajay Mishra Teni) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्रकारों को गालियाँ और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं।

आज मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने संसदीय क्षेत्र लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur) में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

तभी पत्रकारों ने उनसे उनके बेटे पर सवाल पूछ लिए। इससे मंत्री पत्रकारों पर भड़क उठे और बदसलूकी पर उतर आए।

तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे..तू फोन बंद कर बे जैसी भाषा के साथ हाथापाई पर भी उतर आए।

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो हंगामा मच गया। मंत्री की अमर्यादित भाषा पर सवाल उठने लगे।

मौके पर सवाल पूछ रहे लखीमपुर के पत्रकार नवीन अवस्थी ने भी वीडियो जारी कर सच बताया। उन्होंने भी मंत्री की पत्रकारों के साथ बदसलूकी की बात बोली

हालांकि लखीमपुर के भाजपा सांसद और केन्द्र में अमित शाह के जूनियर सहयोगी अजय मिश्रा टेनी पर पहले भी ऐसी भाषा के आरोप लग चुके हैं।

बताया जाता है कि इनकी इसी भाषा से ही लखीमपुर हिंसा पर विवाद शुरू हुआ था। सितंबर माह में इन्होंने किसानों को धमकी देते हुए सुधरने के लिए कहा था।

मंत्री की इसी धमकी के बाद बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर जीप चढ़ा दी थी। जिससे कुचलकर किसानों की मौत हो गई थी।

हाल ही में लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही SIT टीम ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाने की अर्जी भी न्यायालय ने मंजूर कर ली है।

आपको बता दें कि, SIT रिपोर्ट के बाद पूरा विपक्ष मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here