पीएम मोदी ने आज नमो एप के जरिए वाराणसी की जनता से बात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर हैरानी भी होनी चाहिए और उन्हें खुद को अजीब लगाना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाए। हालाकिं सच्चाई इससे कहीं अलग है क्योंकि खुद पीएम मोदी गाली देने वालों को फॉलो करते हुए नज़र आये है।

पिछले दिनों जब पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या हुई तो उन्हें गाली देने वाले निखिल दधीचि को पीएम मोदी खुद फॉलो कर रहे थे। इसके बाद निकुंज साहू नाम के शख्स ने जिसे खुद पीएम मोदी फॉलो करते है उसने लिखा, ”धर्मनिरपेक्षता केवल एक चीज के लायक है – गाली”

जब विश्व गुरु के सपने बेचने वालों का गुरू ही ‘झूठ’ बोलता है तो उसके चेलों की फ़ौज 10 गुना ‘झूठ’ बोलेगी : रवीश कुमार

कई बार ऐसे लोगों ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जाति सूचक गाली देते हुए नज़र आये है। प्रभाकर पांडेय नाम के एक शख्स ने जिसे पीएम मोदी फॉलो करते है। उसने गोरखपुर और नूरपुर उपचुनाव के बाद अपनी मर्यादा भूलते हुए उन्होंने जाति सूचक गाली दी थी। जिन्हें रेल मंत्री पीयूष गोयल से लेकर पीएम मोदी तक फॉलो करते है।

हालाकिं बाद में इनका अकाउंट ट्विटर ने हटा दिया। मगर पीएम मोदी जैसा कह रहे है अगर उसे उनके समर्थक ही मानाने लगे तो सोशल मीडिया संवाद करने एक बेहतर माध्यम बन सकता है।

काश ! आज रात PM मोदी टीवी पर आकर RBI की रिपोर्ट पढें और कहें मैंने देश को ‘उल्लू’ बनाया था : रवीश कुमार

मगर सोशल मीडिया बीजेपी आईटी जिस तरह से सरकार की आलोचना करने वालों के खिलाफ ट्रोल करती हुई नज़र आती है उसे देख तो सोशल मीडिया पर ही एक यूज़र ने सुझाव देते हुए लिखा, शुरूआत भाजपा के IT सेल वाले करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here