प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ का नया नारा दिया हो। मगर उनकी पार्टी के विधायक ऐसे नारों में विश्वास नहीं रखते है।

कर्नाटक से बीजेपी विधायक बसानगौड़ा पाटिल ने कारगिल दिवस के मौके पर कहा कि अगर वो देश के गृहमंत्री होते तो ‘बुद्धिजीवियों’ को गोली मरवा देते।

दरअसल बीजेपी विधायक बसानगौड़ा पाटिल बीते गुरुवार को कारगिल दिवस के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने कहा कि ये बुद्धिजीवी देश की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिये हम टैक्स देते हैं। उसके बाद ये सब भारतीय सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि देश को इस समय बुद्धिजीवियों और धर्मनिरपेक्षों से सबसे ज्यादा खतरा है।

लश्कर का संदिग्ध आ’तंकी सौरभ शुक्ला गिरफ़्तार, अब भी मोदी कहेंगे ‘हिंदू आतंकवाद’ गढ़ा गया शब्द है?

बीजेपी विधायक के इस बयान पर पत्रकार रवीश कुमार ने लिखा- अगर आप सोचते हैं, पढ़ते हैं, लिखते और बोलते हैं तो BJP के इस नेता को देखते ही पलंग के नीचे छिप जाएँ, जान बचाने के लिए ज़ोर ज़ोर से चीखें कि आप उल्लू हैं, उल्लू के पट्ठे हैं, बेवक़ूफ़ हैं।

वर्ना ये जनाब देखते ही गोली मार देंगे। देखिएगा कि कोई इनकी निंदा में पत्र न लिखे वर्ना प्रसून जोशी इनकी शान में गीत लिख देंगे। इनका प्रोजेक्ट काफी बड़ा लगता है। ये साफ़ नहीं है कि ये खुद सभी को गोली मारेंगे या आप नौजवानों को भी ह’त्यारा बनांयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here