बोलता उत्तर प्रदेश (लखनऊ) : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश का कितना भी ढिंढोरा पीटते रहें लेकिन लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं यूपी को अपराध मुक्त प्रदेश से जंगलराज प्रदेश में तब्दील कर देती हैं.

प्रदेश के हत्यारों का इतना मनोबल बढ़ा है कि सुलतानपुर (Sultanpur) में कांग्रेस (Congress) की नेता रीता यादव को गोली मार दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता यादव (Rita Yadav) बोलेरो से जा रही थी, मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी बोलेरो रुकवाकर गोली मारी है. गोली रीता यादव के बाएं पैर में लगी है. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. उसके बाद घायल रीता यादव को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लम्भुआ ले जाया गया.

बता दें की नवंबर में जब सुलतानपुर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Poorvanchal Express) का उद्घाटन करने गए थे तो यही रीता यादव ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए थे. इस हमले को पीएम मोदी को काले झंडे दिखने और भाजपा (BJP) के विरोध से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

फोर पीएम (4PM) के संपादक संजय शर्मा ने ट्वीट किया है कि यह रीता यादव हैं, सुलतानपुर में मोदी जी आये थे, यह हालात से नाराज़ थी तो उन्होंने कला झंडा दिखाया दिया, आज उनको गोली मार दी गयी. गजब हाल चल रहा है यूपी में कानून व्यवस्था का. आप विरोध करो तो संभल कर करना. एफ़आईआर (FIR) से लेकर इंकम टैक्स (Income Tax) के छापे और गुंडों की गोलियां तैयार हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से सवाल करते हुए यूपी कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा गया है कि सुलतानपुर में कांग्रेस नेता रीता यादव को गोली मारी गई है. जेपी नड्डा जी लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं.

आगे ट्वीट में लिखा है कि महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है. बेटियों की एकजुटता से डरे कायर अब बेटियों पर गुंडे छोड़ रहे हैं.

घटना के बाद सुलतानपुर पुलिस (Sultanpur Police) ने रीता यादव के वाहन चालक मुस्तकीम के ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले में विधिक कार्यवाही किये जाने को कहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अपराध बेलगाम, अखिलेश बोले- यूपी में अपराध को बढ़ावा देने वाले भाजपाई हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here