बोलता उत्तर प्रदेश (लखनऊ) : यूपी की भाजपा सरकार विज्ञापन में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के चाहे जितने दावे करले लेकिन ये सब खोखला तब साबित हो जाता है जब नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ये कहता है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा हत्याओं वाला उत्तर प्रदेश है. आखिर यूपी में अपराधियों का मनोबल इतना क्यों बढ़ गया है, जो निरंतर हत्याओं जैसे गंभीर मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं.

ऐसे ही एक हत्या की ताजा घटना बिजनौर में हुई है. नांगल सोती में काली मंदिर की पुजारी की हत्या कर दी गयी है. शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने पुजारी रामदास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो पुजारी का शव मंदिर के बाहर अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा मिला.

गाँव वालों का कहना है कि पुजारी के कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ मिला, मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर लूट भी की गयी है. पुजारी के मुंह पर चोट के निशान से आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर पुजारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गयी है.

काली मंदिर पुजारी की हत्या के मामले पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि योगी आदित्यनाथ के राज में साधु, संत, पुजारी कोई सुरक्षित नहीं हैं.

गांव वालों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम और एसओजी टीम को बुलाकर छानबीन की गयी. पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गयी है जल्द सच्चाई सामने आएगी.

नांगल थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित काली मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या करना भाजपा के उन नेताओं के भाषणों की पोल रहा है कि जिनका कहना ये था कि यूपी से अपराधियों का सफाया कर दिया गया है, योगी सरकार में अपराधी थरथर कांपते हैं और अब यूपी में दूरबीन लगाकर देखने पर भी अपराधी नज़र नहीं आते.

यह भी पढ़ें : यूपी में अपराध बेलगाम, अखिलेश बोले- यूपी में अपराध को बढ़ावा देने वाले भाजपाई हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here