सुधीर चौधरी के लॉजिक को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। वो उन्हीं के अंदाज़ में ही उनको जवाब भी दे रहे हैं।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें जो आज है वो अबतक का सबसे उच्चतम स्तर पर मिल रहा है। मगर इस मामले पर गोदी मीडिया मोदी सरकार का बचाव करने में लगा हुआ है।

ऐसा इसलिए क्योंकि तेल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है। आखिर हो भी क्यों न! पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर जो पहुँच गया है।

इसके बावजूद जी न्यूज़ के एंकर और खुद को ‘राष्ट्रवादी’ पत्रकार कहने वाले सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम ‘डीएनए’ में जो कहा वो अपने आप में उन जैसे लोगों के लिए है जो मोदी भक्ति में कुछ भी कह सुन सकते हैं।

नोट में चिप बताने वाले सुधीर चौधरी अब इन्टरनेट से चलाएंगे गाड़ी! बोले- पेट्रोल महंगा है तो क्या हुआ डाटा सस्ता हुआ है

दरअसल, रोजाना रात के नौ बजे जी न्यूज़ पर सुधीर चौधरी मोदी सरकार का बचाव करने उतर आते है। चाहे वो तेल की बढ़ती कीमतें हों या फिर बेरोजगारी पर पकौड़े की दुकान खुलवाने की प्रधानमंत्री मोदी की सलाह। हर चीज़ को बड़े ही आसान शब्दों में गुमराह करने का हुनर इस डीएनए के प्राइम टाइम एंकर के पास है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद- कीमतें काबू करना हमारे हाथ में नहीं है

सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी के कार्यक्रम के बाद लोग इस लॉजिक को पचा नहीं पा रहे हैं। वो सुधीर चौधरी के अंदाज़ में ही उनको जवाब भी दे रहे हैं। लेखक सलिल त्रिपाठी ने लिखा है कि, “मैंने अपने फोन का डेटा ऑन करके कार के गैस की टंकी से जोड़ा लेकिन फिर भी कार चालू नहीं हो रही है!”

एक यूजर गजेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि “इसके (सुधीर चौधरी) आत्मविश्वास को देख कर खुद प्रधानमंत्री मोदी सदमे में हैं।”

हिमांशु अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा है कि, “मैं अपनी मोटर साइकिल में 1 जीबी मोबाइल डेटा डाल रहा हूँ लेकिन, पेट्रोल टंकी में डल ही नहीं रहा है। सुधीर चौधरी कृपया मदद करेंगे?

सुधीर चौधरी ने डीएनए में बताते हुए कहा था कि इस देश में इस समय तेल महंगा है लेकिन, मोबाइल का डेटा सस्ता हो गया है! क्या डेटा से देश की गरीब जनता का पेट भरेगा? क्या डेटा ट्रकों में भरकर उन्हें चलाया जा सकता है जिससे माल ढुलाई सस्ती हो सके?

अगर ऐसा है तो फिर सुधीर चौधरी और पेट्रोल पर सरकार का बचाव करने वाले ऐसा करके दिखाएँ। देश की जनता अगले चुनाव में सुधीर चौधरी को ही वोट देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here