बोलता उत्तर प्रदेश ( लखनऊ ) कांग्रेस विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि, प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है।

सदन में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री खुलकर झुठ बोल रहे हैं ये तब झूठ बोल जब कुछ दिनों बाद उसी जनता से वोट मांगने जाएंगे जिन्होंने खुद या अपने परिजनों को कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन से तड़पते देखा है।

लखनऊ-मेरठ और आगरा जैसे तमाम शहर हैं जहां अस्पतालों में सैकड़ों लोग बिना ऑक्सीजन तड़प-तड़पकर कर गए।

5 मई 2021 को इलाहाबाद कोर्ट के दो जजों की बेंच ने लखनऊ-मेरठ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने से हुई मौतों को नरसंहार करार दिया था।

अब उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत स्वीकार नहीं कर रही है। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ था।

सदन में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमीं से यूपी में मौतें नहीं हुईं  कहने पर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि ‘हुज़ूर आप कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे’

2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी जनता से वोट मांगने जाएगी लेकिन उन परिवारों से वोट कैसे मांग पाएगी जिनके परिजन ऑक्सीजन की कमी से मर गए ? उनका दर्द आज भी जीवित है जिन्होंने अपनों को तड़पते मजबूरी में देखा है।

ऑक्सीजन,अस्पताल, दवाईयों से लेकर सरकारी लापरवाही ने हजारों जानें ले ली। आपको बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें पूरे देश में देखने को मिली थी। केंद्र सरकार को भी कई देशों से मदद लेनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here