छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक नक्सली हमलें में 8 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई जबकि 6 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं।

सरकार की लापरवाही दिन व दिन जवानों की जानें ले रही है। सरहद पर जवान शहीद हो रहे हैं वहीं देश में नक्सली जवानों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।

इसपर जवाब सरकार को देना है लेकिन सरकार कड़ी निंदा करके अपने सारे फर्ज भूल जाती है।

लेकिन कुछ पत्रकार जो सरकार से सीधा सवाल नहीं पूछ पाने की हिम्मत रखते हैं वो इधर-उधर की बातों से अपना दिल बहला लेते हैं।

आजतक का एडिटर निशांत चतुर्वेदी इस हमले पर कन्हैया कुमार से जवाब मांग रहा है।

निशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, Sukma नक्सली हमले में 8 जवान शहीद .. इस पर अभी तक किसी लेफ़्ट के नेता या वो कनाहिया कुमार नेम के प्राणी का बयान नहीं आया।

इसके जवाब में आप प्रवक्ता वैभव ने लिखा कि,ये पत्रकार हैं या भाजपा के डिबेट पैनलिस्ट ? और सारी सरकार विपक्ष छोड़ के कन्हैया का ही नाम कैसे याद आया ? कोई खास पुरानी समस्या ?

इसके अलावा सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पत्रकार से सवाल पूछे।

उनके बयान से ज्यादा हमें इस बात की चिंता है कि केंद्र से लेकर राज्य में बीजेपी की सरकार है फिर भी वह कुछ भी नही कर पा रही! हमारे जवानों की जाने जा रही है! जाहिल पत्रकार, सवाल उनसे पूछो जो सत्ता में बैठे हैं!

चाटु भाई आज आपने दलाली करने में सरदाना,चौधरी,कश्यप,श्वेता को पीछे छोड़ दिया, अब ये भी बता दो की कन्हैया इस देश का PM है HM ? या ये बताने के लिये भी पैसे चाहिए आपको

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here