इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के आखिरी दिन के प्रचार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आक्रामक अंदाज़ में कहा कि ‘बीजेपी के नेता खिसिया गए हैं और जो खिसिया जाता है उसे पता नहीं होता कि किस रास्ते जाना है।’

इसीलिए वो सांप-छछून्दर का खेल ‘खेल’ रहे हैं, चोर-चोर मौसरे भाई। वो अपनी भाषा की मर्यादा भूल गए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैंने एक्सप्रेसवे बनाया तो कभी नहीं सोचा कि मैं बैकवर्ड हूँ, मैंने उत्तर प्रदेश में 18 लाख लैपटॉप बाँट दिए लेकिन कभी नहीं सोचा कि मैं बैकवर्ड हूँ, हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन वितरित करदी लेकिन कभी नहीं सोचा कि हम बैकवर्ड हैं। इसीलिए मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हमें बैकवर्ड समझा।

मैं बीजेपी से कहता हूँ कि हम कितने भी बैकवर्ड हों लेकिन हमारे काम इतने फॉरवर्ड है कि अगर आपको करना पड़े तो आप कभी नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 22 महीनें में बना के दिखा दे तो हम मान जाएंगे कि हम बैकवर्ड हैं और वो फॉरवर्ड हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here