कांग्रेस ने एक बार फिर ट्विटर के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस के दिन मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर #HappyJumlaDivas के नाम से हैशटैग चलाया है।

इसी हैशटैग के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, “2014 से लेकर अबतक सरकार के बहोत सारे जुमलों का ख़ुलासा हो गया है। हैरानी नहीं, लोग अब कह रहे हैं, हमारी सबसे बड़ी भूल, चुना राजनीतिक कमल का फूल”।

इससे पहले कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इसी  हैशटैग के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया। जिसमें नोटबंदी का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनाया है और नोटबंदी के ज़रिए घर की महिलाओं द्वारा छुपाकर रखा गया कालाधन निकलवाया है।

वीडियो में नीरव मोदी द्वारा किए गए पीएनबी घोटाले पर भी कटाक्ष किया गया है। वीडियो में कहा गया है, ‘मोदी का समर्थन करते हुए  नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पीएनबी बैंक का सारा धन साफ कर दिया है और ईनाम स्वरूप उन्हें विदेश यात्रा मिली है’।

मोदी सरकार के ब्लैक मनी वापस लाने के वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि मोदी जी के जुमले के मुताबिक हर भारतवासी के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। देश का हर राज्य-शहर स्मार्ट सिटी बन चुका है। जहां रोबोट घर-घर से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं। सरकार ने 200 करोड़ नई नौकरियां दे दी हैं जिससे मंगल ग्रह के एलियन भी आकर भारत में नौकरी कर रहे हैं।


इसके साथ ही कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक फोटो भी ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा, ‘ना ही सोच ना ही उम्मीद’ के साथ बीजेपी ने अपना 2019 का स्लोगन जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here