उत्तर प्रदेश की दो चर्चित लोकसभा सीट, गोरखपुर और फूलपुर पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। दोनों सीटों पर यूपी के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

रूझानों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में सपा-बसपा गठबंधन सेंध मारती नजर आ रही है। वही फूलपुर में भी बीजेपी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से पीछे चल रहे हैं।

गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रविण कुमार निषाद 89,950 वोटों से आगे चल रहे हैं। फूलपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 15,713 वोट से आगे चल रहे हैं।

इस परिणाम को देखते हुए सपा और बसपा कार्यकर्ता साझा रूप से जश्न मनाने लगे हैं। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता ‘बुआ भातीजा’ जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

1993 के बाद के एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन सफल होती नजर आ रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किले बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here