बैंकर मित्रों,

मैं यह सीरीज़ टीआरपी के लिए नहीं कर रहा हूं और न ही मुझे टीआरपी चाहिए। हो सकता है कि आप अच्छी मंशा से मेरी मदद करने के लिए ये मेसेज बांट रहे हैं कि सब कोई मेरी सीरीज़ को देखे और टीआरपी बढ़ जाए। ऐसा कर आप श्रीदेवी की मौत के कवरेज़ से टीआरपी बटोरने वाले चैनलों को टक्कर देना चाहते हों।

आप ऐसा न करें क्योंकि आप उन्हें कभी नहीं हरा पाएंगे। भले ही आपको देश छोड़कर न्यूयार्क जाना पड़ जाए जहां नीरव मोदी जी गए हैं। मैं वही स्टोरी करता हूं जो मुझे ठीक लगती है और जो करने में सक्षम हूं।

इसलिए आप इस तरह के मेसेज न घुमाएं कि मेरी टीआरपी बढ़ानी है। कई शहरों से दर्शक लिखते रहते हैं कि वहां केबल पर एन डी टी वी इंडिया नहीं दिखाता है। जब से नौकरी सीरीज़ और बैंक सीरीज़ शुरू की है नहीं दिखाने वाले की शिकायतें बढ़ गई हैं। यह मामला कंपनी के वितरण विभाग का होता है। उसे ही समझना चाहिए। आप बस देखिए। जानकारी दीजिए।

फ्राड की पोल खोल दीजिए, इतना ही काफी है। ऐसे मेसेज मुझे ठीक नहीं लगते हैं। मेरी टीआरपी बढ़ाने का प्रयास न करें। मैं भारत ही नहीं दुनिया का पहला और अकेला ज़ीरो टीआरपी एंकर हूं। ज़ीरो को लेकर दो ही लोग फेमस हैं। एक आर्यभट्ट और दूसरा आपका यह नाचीज़।

इसलिए मस्त रहिए। मेरे प्रचार प्रसार का लोड न लें। फ्राड और झूठ से मुक्त राजनीति हो, झूठ बोलने वाले नेता कम से कम हों इसके लिए प्रयासरत रहिए। प्राइम टाइम देखते रहिए। इतना काफी है। और मेरी बात मानिए टीवी ही कम देखिए। जीवन में सुखी रहेंगे। गोदी मीडिया का प्रोपेगैंडा देखेंगे आपकी मति भ्रष्ट हो जाएगी। दिन रात झूठ बोलने वाले नेता की गति मस्त हो जाएगी। जय हिन्द।

सबका,
रवीश कुमार

Dear friends,
As we know that Ravish kumar of NDTV doing series on difficulties and attrocities being faced by officers/clerks in PSU Banks , in prime time at 9 PM. It is true that TRP is required to sustain any show on TV..so it should be our responsibility to stand in support of Ravish Kumar..it is time to show solidarity with Ravish Kumar by tuning to prime time by ourselve and also to request our families and friends to do the same..also kindly share this msg in every banking group and with all ur friends in banking..we share many post in whatsapp which are irrelevent to our lives but by sharing this post and by watching prime time daily at 9PM we can bring some changes in our professional lives..Lets give prime time NDTV biggest TRP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here