अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च को पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर जा रहे हैं। पीएम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के झुंझुनूं जिला से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को पूरे देश में लागू करेंगे।

यूं तो पीएम की यह यात्रा महिला सुरक्षा का संदेश देने के लिए हो रही है। लेकिन राजनीति से जुड़े लोग इसे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से भी जोडकऱ देख रहे हैं।

पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सभा करीब 15 करोड़ रूपए का खर्च होगा। इनमें से तीन करोड़ 40 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा, अन्य खर्च पार्टी वहन करेगी।

सिर्फ पंडाल व अन्य व्यवस्थाओं पर ही ढ़ाई करोड़ से अधिक खर्च होगा। समझ नहीं आ रहा पीएम बेटी बचाने के लिए सभा कर रहे हैं या राजस्थान की सत्ता बचाने के लिए? ये है देश के ‘फकीर’ प्रधानमंत्री की सभा। जिस देश में कर्ज के दबाव से हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं उस देश के प्रधानमंत्री भाषण देने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।

पीएम की सभा के लिए जो व्यवस्थाएं की गई उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। पीएम की इस सभा में 1000 बसें आएंगी, जाहिर सी बात इसमें लाखों रुपए खर्च होंगे। इतना ही नहीं सभा में 5000 कारें, 1500 क्रूजर भी आएंगी। इस सभा के लिए नौ हैलिपैड बनाए गए हैं।

बीजेपी नेता पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में लोगों की भीड़ को लाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता दौड़-धूप करते नजर आ रहे हैं।

झुंझुनूं जिले की प्रत्येक विधायकों को पार्टी की ओर से 40-40 हजार का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में रात-दिन लोगों से संपर्क किया जा रहा है। पीएम की रैली में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सभी सरकारी तंत्रों इस्तेमाल किया जा रहा है।

झुंझुनूं जिला के ट्रैफिक पुलिस को भी पीएम की रैली को सफल बनाने का काम सौंपा गया है। बेचारा ट्रैफिक पुलिस गांड़ियों के आवागमन को नियंत्रण करने के साथ-साथ पीएम मोदी की जनसभा का पोस्टर भी चिपका रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here