कुछ हज़ार नौकरी के लिए लाखों-करोड़ो लोगों का आवेदन अब देश में लगातार नज़र आ रहा है। ये आकड़े सीधा-सीधा देश में बढ़ रही बेरोज़गारी को दिखाते हैं। रेलवे के बाद अब ऐसा मुंबई पुलिस विभाग में हुआ है।

मुंबई पुलिस विभाग में 1,137 कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए दो लाख से ज़्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इन आवेदकों में डॉक्टर, इंजिनियर, एमबीए जैसी टॉप क्लास डिग्रियां प्राप्त लोग भी हैं।

इससे पहले ऐसा ही रेलवे भर्ती के समय देखने को मिला था। भारतीय रेलवे में निकली कुल एक लाख 10 हज़ार पदों की भर्ती के लिए लगभग ढाई करोड़ लोगों ने आवेदन किया था।

इस तरह सामने आ रहे ऐसे मामले सत्ता में काबिज़ मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार दोनों के लिए अच्छे नहीं हैं। गौरतलब है कि बेरोज़गारी का मुद्दा मोदी सरकार के सामने प्रमुख मुद्दों में से एक हैं। और अब भाजपा द्वारा शासित राज्यों में भी इसी तरह की स्तिथि सामने आ रही है।

2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वो सत्ता में आने पर सालाना दो करोड़ नौकरियां देंगे। लेकिन इस समय देश में बेरोज़गारी चरम पर है। सरकारी नौकरियों के लिए लाखों-करोड़ो की तादाद में आ रहे आवेदन इस बात का सबूत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here