बीजेपी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अपनी सत्ता स्थापित करने की कल्पना कर रही है। वही दूसरी तरफ बीजेपी जिस राज्य में सबसे ज्यादा मजबूत है अब उसे वही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश में वाइब्रेंट गुजरात का प्रचार करने वाले राज्य में 250 लोगों ने सरकार की नीतियों से तंग आकर आत्मविलोपन के लिए सरकार को ज्ञापन दिया। इस बात की जानकारी हार्दिक पटेल ने दी।

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात में सरकार की नीतिओ से तंग आ कर 250 व्यक्तिओ ने आत्मविलोपन के लिए सरकार को ज्ञापन दिया। क्या यही है गुजरात मॉडल ???? कोई ज़मीन के लिए लड़ रहा हैं,कोई रोज़गार के लिए रो रहा है।


गौरतलब है कि पाटण जिले की समी तहसील के दुदखा गांव के एक दलित परिवार को उसके हक की जमीन नहीं मिलने के चलते दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानूभाई वणकर ने आत्मविलोपन की कोशिश की। पुलिस, दमकल विभाग की उपस्थिति होने के बावजूद भी भानूभाई के अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर खुदख़ुशी कर ली थी।

अब गुजरात सरकार को 250 लोगों ने जब आत्मविलोपन सरकार को ज्ञापन दिया है तो इस मामले में देखना ये है की गुजरात की रुपाणी सरकार को इस मामले को कैसे अपने पक्ष में करके राज्य में खुशहाली लाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here