जम्मू-कश्मीर में अक्सर पत्थरबाज़ी का विरोध करने वाली और पत्थरबाज़ों को आतंकवादी कहने वाली भाजपा के ही नेता ने अब वहां पुलिस पर पत्थर उठा लिया है।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा और महबूबा मुफ्ती सरकार में मंत्री कुलदीप राज गुप्ता ने रविवार को पुलिस और अफसरों को मारने के लिए कथित रूप से पत्थर उठा लिया। ये वाकया राजौरी शहर का है। घटना तब हुई जब अफसरों और पुलिस की एक टीम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए आई हुई थी।

बता दें कि कुलदीप राज गुप्ता जम्मू कश्मीर एडवाइजरी बोर्ड फॉर डेवलपमेंट ऑफ पहाड़ी स्पीकिंग पीपुल के वाइस चेयरमैन भी हैं। जम्मू कश्मीर सरकार में उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा हासिल है। राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान खुद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आदेश पर शुरू किया गया है। महबूबा ने पिछले साल 23 दिसंबर को लोगों की लगातार शिकायतों के बाद अतिक्रमण हटवाने का वादा किया था।

राजौरी निगम कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए जो सूची बनाई थी उसमें मंत्री कुलदीप राज गुप्ता के बेटे बिजय और धीरज की दो दुकानें भी थी। इस दौरान अधिकारियों ने कुलदीप राज गुप्ता के बेटे की दो दुकानों को तोड़ दिया। इसके बाद मंत्री कुलदीप राज गुप्ता काफी गुस्से में आ गये और पत्थर उठा लिया।

प्रशासन ने कुल 73 अवैध निर्माण की लिस्ट बनाई थी। इनमें 24 दुकानें और 59 विस्तार शामिल थे। निगम का कहना है कि इन निर्माण की वजह से राजौरी की एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया था, साथ ही इससे जम्मू-कश्मीर प्रिवेंशन ऑफ रिबॉन डेवलपमेंट एक्ट का उल्लंघन हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here