कोबरापोस्ट पर सभी राजनैतिक दलों पर की चुप्पी के बाद एक दल ने आखिरकार मीडिया पर बोलने की हिम्मत दिखाई है। आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके  कोबरापोस्ट में हुए खुलासों पर बात की।

पत्रकार की भूमिका निभा चुके आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कोबरापोस्ट स्टिंग पर अखबारों की चुप्पी पर सवाल करते हुए कहा कि आज भी इंडियन एक्सप्रेस और द-हिन्दू को छोड़कर किसी ने इस खबर को छपने की हिम्मत नहीं की है।


मीडिया को साम्प्रदायिकता का हथियार बताते हुए आशुतोष ने कहा कि आज तक सुना था कि देश में साम्प्रदायिकता हिंसा फैलाने का काम सिर्फ राजनीतिक पार्टियाँ करती है परन्तु लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी ये काम करता है।


आप नेता ने कहा कि हमारा स्पष्ट तौर पर ये मानना है की इस पूरे मामले की स्पष्ट जाँच हो, कोबरापोस्ट वाले अप्रैल महीने में इस मामले पर और खुलासा करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि कोबरापोस्ट ने जो खुलासे किये हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। इस मामले की संगीनता को देखते हुए इसकी जल्द से जल्द जाँच होनी चाहिए और दोषी चैनल,अखबार और नऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


आप नेता ने कहा कि कोबरा पोस्ट ने जिस तरीके से 17 मीडिया हाउस को एक्सपोज़ किया हैं। वो 17 हाउस पैसे लेकर अखबारों में खबरें छापते हैं, ये लोग पैसे लेकर देश के अंदर संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने का काम करते हैं, पैसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ गलत खबरें छापते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here