जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों के ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली मोदी सरकार बेटियों को सुरक्षा देने के बजाए उन्हें पुलिस के हाथों पिटवा रही है।

अलका लांबा ने कहा कि जेएनयू की 9 बेटियां मोदी सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नारे के तहत चीख-चीखकर अपनी सुरक्षा की मांग उठा रही हैं, लेकिन बेटियों को सुरक्षा की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं।

उन्होंने मोदी सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर जेएनयू की बेटियों की मांग को अनसुना क्यों किया जा रहा है और आरोपी प्रोफेसर जोहरी को क्यों बचाया जा रहा है, मोदी सरकार पुलिस बल का इस्तेमाल कर जेएनयू की बेटियों की आवाज़ को क्यों दबा रही है?

वहीं आप की वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रोटेस्ट को दिल्ली पुलिस ने बर्बरता से पीटकर, घसीट कर रोका। उन्होंने कहा कि यह सब दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के आदेश के बिना नहीं कर सकती।

बता दें कि जेएनयू के छात्र और शिक्षक क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति, सीटों में कटौती, यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक अतुल जौहरी की बर्खास्तगी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जेएनयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी को लेकर शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस से लेकर संसद तक एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के संसद पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आईएनए मार्केट में बैरिकेड लगाकर रोक लिया और छात्रों पर लाठियां भांजकर उनके साथ बर्बरता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here