मध्यप्रदेश में पाटीदारों और किसानों को जागरूक करने पहुंचे हार्दिक पटेल पर स्याही फेंक दी गई। इस मामले पर सभी विपक्षी दल निंदा कर रहे है और बीजेपी पर निशाना भी साध रहे है। वही खुद पाटीदार नेता हार्दिक का कहना है जब हम गोलियों से नहीं डरे तो स्याही से कैसे डर सकते हैं। इस मामले पर सभी बीजेपी को कटघरें में खड़ा कर रहे है।

इस मामले मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के संयोजक अलोक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा की स्याही फेकना अब भाजपाइयों के संस्कार का हिस्सा है। कल ही इनके मार्गदर्शक अमित भाई ने देश की जनता को तमाम जानवरों की संज्ञा से नवाजा था।। यही हैं इनके संस्कार। खूब फेकिये स्याही, थोड़े दिन में जनता आपको उठाकर फेंकेगी।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थन दिया है। पटेल ने शुक्रवार को मंदसौर में कहा था कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यदि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।</p

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here