आम आदमी पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर ने दुनिया भर में लीक हो रही डेटा को पीएम मोदी के मार्कशीट से जोड़ते हुए लिखा है कि ‘विश्व के इतिहास में एक ही सुरक्षित डेटा है जो लीक नही हुआ, वो है मोदी जी की मार्कशीट ओर डिग्री।’


नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनके मार्कशीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। कई आरटीआई एक्टिविस्टों ने कोशिश कर ली लेकिन पीएम मोदी के मार्कशीट की जानकारी नहीं निकाल पाए।

9 मई को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक की थी। हालांकि अब भी कई लोग पीएम के मार्कशीट को फर्जी मानते हैं।

बता दें कि पूरी दुनिया डेटा लिक की समस्या से जूझ रही हैं। अभी पिछले दिनों फेसबुक से डेटा चोरी होना का मामला सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक से करीब 5 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियों की चोरी हुई है।

इस चोरी का फायदा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए काम कर रही फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका ने उठाया। आरोप हैं कि फर्म ने वोटर्स की राय को मैनिप्युलेट करने के लिए फेसबुक यूजर्स डेटा में सेंध लगाई।

भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नमो एप से भी डेटा लीक होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp के साथ ट्वीट कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि नमो ऐप डाउनलोड करने पर ‘आपका निजी डाटा लीक हो जाएगा। दरअसल ‘ईलिऑइट एल्डर्सन’ नाम के एक ट्वीटर अकाउंट ने इस बात का खुलासा किया कि नमो एप से डेटा लीक हो रहा है।


इसमें दावा किया गया है कि नमो ऐप डाउनलोड करने पर आपका निजी डेटा बिना आपकी सहमति के किसी तीसरे पक्ष के पास चला जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here