मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के आरोप लगातार लग रहे हैं इनमें रिलायंस के अंबानी भाइयों से लेकर अडानी एंटरप्राइज के गौतम अडानी तक के नाम शामिल हैं ।

हाल ही में बार्कलेज हरुन ने इंडियन रिच लिस्ट 2018 जारी की जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले पायदान पर हैं। इस सूची में अडानी एंटरप्राइज के चेयरमैन गौतम अडानी आठवें स्थान पर हैं।

बार्कलेज हरुन की इस रिपोर्ट के बाद आम आदमी पार्टी विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटे।

PM मोदी का एक और बड़ा झूठ: 4 साल में 4 एअरपोर्ट बनाकर बोले- हमने 35 एअरपोर्ट बनाए

सौरभ भारद्वाज ने लिखा- ‘एक आदमी ने देश के लिए अपना परिवार छोड़ दिया, पत्नी को छोड़ दिया , माँ को छोड़ दिया। सब रिश्ते तोड़ दिए ।

अब व्यापारियों से रिश्ता है । अम्बानी- अदानी से रिश्ता है बस।
देश के लिए’

बता दें की बार्कलेज हरुन की इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 47 प्रतिशत बढ़ चुका है।

इन आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन मुकेश अंबानी की 300 करोड़ रुपये की कमाई बढ़ी है। मुकेश अंबानी की संपत्ति 3 लाख 71 हजार करोड़ रुपये की है और वह विश्व के टॉप-20 अरबपतियों में भी शामिल हुए।

इतना ही नहीं, गुजरात के अडानी एंटरप्राइज के गौतम अडानी इस लिस्ट में आठवे स्थान पर हैं।

मोदीराज में सिर्फ अंबानी के आए अच्छे दिन! पिछले एक साल में हर दिन कमाए 300 करोड़ रुपये

बार्कलेज हरुन इंडियन रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार सात सालों से पहले पायदान पर हैं। अंबानी के बाद एसपी हिंदुजा दुसरे पायदान पर, आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल तीसरे पायदान पर हैं ।

इस सूची में विप्रो के अजीम प्रेमजी 98,300 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे और सन फार्मा के दिलीप सांघवी पांचवे स्थान पर हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here