देश की जीडीपी 6 सालों में अपने निचले स्तर पर पहुँच चुकी है। मोदी सरकार ने जो 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर जो संकल्प लिया उसे ही तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में क्या बीजेपी अब भी ये मानने को तैयार होगी कि उसी के कार्यकाल में जीडीपी से लेकर कृषि विकास दर में भारी कमी दर्ज की गई, मगर पीएम मोदी ऐसे ही वक़्त में फिट इंडिया का नया मंत्र लेकर आए है।

पीएम मोदी के फिट इंडिया मुहीम पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- देश गंभीर आर्थिक त्रासदी की ओर बढ़ रहा है GDP 5%, डॉलर 72 रु, सोना 40 हज़ार के पार, चारों तरफ़ बेरोज़गारी की मार लेकिन फिर भी “Unfit Economy में Fit India का सपना देखना बुरा नहीं”।

दरअसल चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट गिरकर ​महज 5 फीसदी रह गई है। इससे पहले ​मार्च तिमाही में जीडीपी 5.80 फीसदी रही थी। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही विकास दर 8 फीसदी दर्ज की गई थी। मौजूदा जीडीपी बीते 25 तिमाहियों मतलब कि पिछले 6 साल से अधिक वक़्त में ये सबसे कम जीडीपी ग्राथ रेट है।

वहीं अगर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट और एग्रीकल्चर सेक्टर में सुस्ती ने देश की जीडीपी ग्रोथ को जोरदार झटका दिया है। इससे पहले, 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.9 फीसदी के निचले स्तर दर्ज की गई थी।

बता दें कि भारत की विकास दर, यानी की GDP  ग्रोथ 8% से गिरकर 5% हो गयी है। अप्रैल-जून 2019 के लिए भारत की GDP  ग्रोथ 5% हो गयी है जबकि यही ग्रोथ पिछले साल इसी अवधि के लिए 8% थी। इन आंकड़ों को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने जारी किया है। पिछले 25 तिमाहियों में ये भारत की सबसे कम ग्रोथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here