बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने जैसे ही कर्नाटक चुनाव की तारीखें चुनाव आयोग से पहली बताई उनका ट्वीट वायरल होने लगा। हर तरफ हंगामा मच गया आखिर इन्हें तारीखों का पता चल कैसे?
मगर मालवीय और अंग्रजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ ने उससे पहले बताया कि चुनाव कबसे होने है। सबसे बड़ा सवाल ये की आखिर इन सभी लोगों को तारीखें बताई किसने? क्या चुनाव आयोग इस मामले में कोई सफाई देगा।
इस मामले पर पत्रकार अभिसार शर्मा ने चैनल का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, संस्कारी आईटी सेल के प्रमुख ने पारिवारिक चैनल का हवाला देकर कहा के मुझे वहां से जानकारी मिली देखिए कितना पारिवारिक माहौल है सब परिवार के अंदर चल रहा आपस मे कितना प्यार बेशुमार।
गौरतलब है कि टाइम्स नाउ ने अमित शाह से पहले ही कर्नाटक चुनाव की तारीखें की घोषणा कर दी थी। अमित मालवीय ने इस जानकारी को टाइम नाउ के आने के बाद किया गया।
टाइम्स नाउ ने जो किया उसे ही मीडिया प्रबंधन कहा जाता है। अब इन दोनों में पहले गलती किसने ये जांच का विषय है मगर दोनों की जांच होगी ये भी एक बड़ा सवाल है।

