बोलता उत्तर प्रदेश (लखनऊ) : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को टालने पर विचार करने को कहा है.

यूपी चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में कराया जाना था जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार धूम-धाम से शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)और भारतीय जनता पार्टी की लगभग प्रतिदिन रैलियां आयोजित हो रहीं हैं. जिसमें हज़ारों और लाखों की संख्या में लोग रैलियों में पहुंच रहे हैं.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते आंकड़ों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देश में तीसरे लहर की आशंका जाहिर की. यूपी में चुनावी रैलियों से कोरोना वायरस के आंकड़ों में भारी उछाल आ सकता है. इन्हीं सबको को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी से यूपी चुनाव को टालने का सुझाव दिया है. साथ ही जो निरंतर रैलियां आयोजित हो रही हैं, इसको भी रोकने को कहा है.

यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी के लगातार यूपी में दौरे हो रहे हैं, पिछले पंद्रह दिनों में पीएम मोदी कई बार यूपी में बड़ी-बड़ी रैलियां कर चुके हैं जिसमें लाखों-लाखों लोग पहुंच रहे हैं. नए साल के पहले हफ्ते में भी पीएम मोदी के कई यूपी दौरे होने हैं. साथ ही विपक्षी पार्टियां भी लगातार रैलियां कर रही हैं जिसमें लाखों की भीड़ पहुंच रही है.

रैलियों में पहुंच रही भीड़ कोरोना के ग्राफ को बहुत बढ़ा सकती है. इसी के मद्देनज़र हाईकोर्ट ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे ही रैलियां होती रहीं तो तीसरी लहर आने में कोई नहीं रोक सकता.

यह भी पढ़ें :“शाम को मुख्यमंत्री मेरे फोन की रिकॉर्डिंग सुनते हैं “- अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here