सीबीएसई पेपर लीक मामले के तार भारतीय जनता पार्टी की स्टूडेंट शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ते नज़र आ रहे हैं। इस मामले में झारखण्ड से एबीवीपी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, की सीबीएसई पेपर लीक होने की वजह से देशभर में 10वीं और 12वीं के दो पेपर रद्द करना पड़ा था। इससे गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। देश भर में छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का दौर शुक्रवार को भी जारी है।

झारखंड के चतरा ज़िले के एसपी अखिलेश कुमार वारियर ने बताया कि चतरा से अब तक 15 और पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें चतरा पुलिस ने कोचिंग चलाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ज़िला संयोजक संचालक सतीश कुमार पांडेय व कोचिंग के एक अन्य पार्टनर पंकज कुमार सिंह को भी हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग संचालक ने ही चतरा में छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था। दोनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पैसे लेकर अधिक नंबर दिलाने का काम करते थे। इनका संपर्क दिल्ली के शिक्षा माफियाओं से भी है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि पटना में 27 मार्च को ही गणित का प्रश्न पेपर लीक हो गया था। इसके बाद व्हाट्स ऐप के द्वारा इसे दूसरी जगह पहुँचाया गया। इसके लिए छात्रों से पांच हज़ार रुपये लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here