बीजेपी के करीबी मल्यालम फिल्म एक्टर कोल्लम तुलसी ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया है। तुलसी ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं के दो टुकड़े कर देने चाहिए।

बीजेपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘सेव सबरीमाला’ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तुसली ने कहा जो महिलाएं सबरीमाला मंदिर आ रही हैं उनके दो टुकड़े कर देने चाहिए। एक टुकड़े को दिल्‍ली तो दूसरे टुकड़े को मुख्यमंत्री कार्यालय पर फेंक देना चाहिए।

एक्टर तुलसी बीजेपी के सक्रिय सदस्य हैं। वह 2016 में कोल्लाम के कुंदर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जब तुलसी यह भड़काऊ भाषण दे रहे थे उस वक्त मंच पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएम श्रीधरन पिल्लई भी मौजूद थे।

तुलसी ने बीजेपी नेता की मौजूदगी में ही सबरीमाला मंदिर मामले में फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट को मूर्ख तक कह डाला।

बता दें कि सबरीमाला मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए मंदिर को वर्ग की महिलाओं के लिए खोल दिया है। इसके पहले यहां मंदिर में 10 साल से 50 साल की उम्र की महिलाओं के लिए प्रवेश वर्जित था। खासकर 15 साल से ऊपर की लड़कियां और महिलाएं इस मंदिर में नहीं जा सकतीं थीं।

कोर्ट के आदेश के बाद से ही हिंदुत्ववादी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। आरएसएस पहले ही कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की बात कर चुका है। और अब बीजेपी के कार्यक्रमों में फैसले के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here