उद्योगपति गौतम अडानी और भाजपा कही अलग नहीं नज़र आते हैं। बुधवार को अडानी समूह ने सड़क निर्माण क्षेत्र में उतरने की घोषणा की और साथ ही भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में कंपनी को 1,140 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का ठेका मिला गया। ये ठेका भी मोदी सरकार की योजना के तहत ही मिला है।

कंपनी ने बताया कि उसकी होल्डिंग कंपनी के नेतृत्व वाले एक कंपनी समूह को छत्तीसगढ़ में 1,140 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के अनुसार, ‘अडानी समूह सार्वजनिक परिवहन निर्माण क्षेत्र (सड़क निर्माण) में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए काफी खुश है। उसे एनएचएआई से अपना पहला हाइब्रिड एन्युइटी सड़क परियोजना का ठेका मिला है।’

इस 1,140 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-111 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग-130) के 53.3 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापल्ली खंड का चौड़ीकरण कर चार लेन का राजमार्ग बनाना है। यह राजमार्ग भी केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला योजना का हिस्सा है।

बात दें, कि गौतम अडानी को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है। मोदी सरकार पर गौतम अडानी को फायदा पहुँचाने के कई आरोप लग चुके हैं। भाजपा शासित राज्यों जैसे गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा में गौतम अडानी की कंपनी को कई बड़े ठेके मिले हुए हैं।

कंपनी ने बताया कि उसने हाल ही में भारतमाला परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था और उसकी होल्डिंग कंपनी के नेतृत्व वाले एक कंपनी समूह को परियोजना के लिए एनएचएआई से लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here