प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी विश्व के सबसे अमीर 100 लोगों में शामिल हो गए हैं। टॉप-100 लिस्‍ट में गौतम अडानी 98वें स्‍थान पर हैं।

अडानी की सम्पत्ति में 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी होकर 14 अरब डॉलर (तकरीबन 91,245 करोड़ रुपए) हो गई है।

हुरुन ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट 2018 में 68 देशों के लिए 2,694 अरबपतियों की रैंकिंग की गई है। इस साल इस लिस्‍ट में भारत से 31 नए अरबपतियों को शामिल किया गया है और भारत में कुल अरबपतियों की संख्‍या बढ़कर 131 बताई गई है।

बता दें, कि गौतम अडानी तब से नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी सरकार पर गौतम अडानी को फायदा पहुँचाने के आरोप लग चुके हैं। मोदी सरकार बनने के कुछ समय बाद ही अडानी को एसबीआई से 62000 करोड़ का लोन मिला था।

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी की संपत्ति में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। लिस्ट के अनुसार अडानी की संपत्ति पिछले 12 महीनों में 109 प्रतिशत बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here