नोटबंदी को लेकर आरबीआई के जो अंतिम आंकड़े सामने आए हैं उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को गलत तो ठहरा ही दिया है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि प्रतिबंधित 99.3% नोट बैंकों में वापस आया गए हैं।
इन आंकड़ों ने केंद्र सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के दावे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हकीकत भी जनता के सामने लाकर रख दी है। इस बात की तुलना करना ज़रूरी हो गया है दोनों में से किसके दावे सच हुए हैं।
8 नवम्बर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से टेलीविज़न स्क्रीन पर आ जाते हैं। वो बताते हैं कि उनकी सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाया है। यानि 500 और 1000 रुपए के तत्कालीन चलन के नोट बंद कर दिए गए हैं।

इसका मकसद वो कालेधन पर सख्त कदम उठाना और देश से उसका खात्मा करना बताते हैं। उस लम्बे भाषण में वो कई दावे करते हैं। जैसे इस कदम के बाद कालाधन बैंकों में वापस नहीं आएगा।
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। मुद्रा ना होने से आतंकवाद की कमर टूट जाएगी और देश में नकली मुद्रा का धंदा भी ठप हो जाएगा।
जब कोयला घोटाले में ‘मनमोहन सिंह’ से पूछताछ हो सकती है, तो राफ़ेल और PNB घोटाले में ‘मोदी’ से क्यों नही?
नोटबंदी के ठीक 15 दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में खड़े होकर नोटबंदी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हैं।
वो ये दावा करते हैं कि इस कदम से कालेधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नकली मुद्रा फिर से बाज़ार में आ जाएगी। इस से देश की जीडीपी गिरेगी और लोग लाखों की संख्या में बेरोजगार होंगे।

नोटबंदी के दो दिन बाद ही कर्नाटक में नए शुरू हुए 2000 के नकली नोट पकड़े जाते हैं। ये खबर पीएम मोदी के नकदी मुद्रा के धंदे को ख़त्म करने के दावे पर पानी फेर देती है।

गृह राज्यमंत्री हंसराम गंगाराम अहीर संसद में एक सवाल के जवाब में बताते हैं कि 2017 आतंकवाद के लिहाज़ से जम्मू-कश्मीर का सबसे हिंसक वर्ष रहा है।
मोदी सरकार ने ‘नोटबंदी’ से क्या हासिल किया? इसके बारे में लोगों को जानने का हक़ है : अरविंद केजरीवाल
2016 में जहाँ 155 आतंकी घटनाएँ राज्य में हुई वहीं 2017 में ये बढ़कर 184 हो गई। ये आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि नोटबंदी से आतंकवाद की नहीं बल्कि सिर्फ आम आदमी की कमर टूटी।

डिजिटल लेनदेन बढ़ने की बात करे तो नवम्बर 2017 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बताया कि नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन देन में बढ़ावा तो हुआ लेकिन ये लगातार कम हो रहा है।
नवम्बर 2016 में ये 94 लाख करोड़ का डिजिटल ट्रान्सफर हुआ, उसके बाद मार्च 2017 में 149 लाख करोड़ दर्ज किया गया, फिर जुलाई में 107 लाख करोड़ और अक्टूबर 2017 में 99.28 लाख करोड़। मतलब कि डिजिटल लेन-देन लगभग वहीं पर आ रहा है जहाँ ये नोटबंदी के समय था।

नोटबंदी के छह महीने बाद जब जीडीपी के आंकड़े सामने आए तो जीडीपी दो साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई। जीडीपी गिर कर 6.1% पर आ गई जो इसी तिमाही में पिछले साल 7.6% थी।

अगस्त 2018 में एक आरबीआई रिपोर्ट में सामने आया है कि नोटबंदी से देश के छोटे व्यवसायों को 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश के एमएसएमई यानि छोटे कारखानें और व्यापार को लाखों करोड़ रुपयें का नुकसान पहुँचाया है और बड़ी संख्या में लोगों को बेरोजगार किया है।
गौरतलब है कि देश में 6 करोड़ 30 लाख एमएसएमई इकाईयां हैं। ये क्षेत्र देश की जीडीपी में 30% का योगदान देता है। देश का 45% उत्पादन इन्ही एमएसएमई इकाईयों में होता है। निर्यात में इस क्षेत्र का 40% का योगदान है।
और अब आरबीआई ने प्रतिबंधित नोटों के गिनती ख़त्म कर बताया है कि कि नोटबंदी के दौरान 15.44 लाख करोड़ रुपए के नोटों पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। और इनमें से 15.31 लाख करोड़ रुपिए बैंकों में वापस आ चुके हैं।
10 साल तक PM रहने वाले ‘मनमोहन’ 6 रुपए का पेन इस्तेमाल करते हैं वहीं PM मोदी 1.30 लाख का, लोग बोले- अब बताओ ‘देश’ को किसने लूटा?
मतलब केवल 13000 करोड़ रुपए ही बैंकों में वापस नहीं आ सके। यानि की प्रतिबन्ध किए गए नोटों के 1 प्रतिशत से भी कम। नोटबंदी के दौरान बंद किये गए 500 और 1000 रुपये के 99.3% नोट वापस आ गए हैं। आरबीआई ने ये जानकारी बुधवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में दी।
ये सभी जानकारियां प्रधानमंत्री मोदी के दावों को झूठ साबित करती हैं और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के दावों को सही। इस से ये भी पता चलता है कि नोटबंदी को कितनी कम तैयारी के साथ अंजाम दिया गया कि सरकार उस से होने वाली तबाही का अंदाज़ा नहीं लगा सकी। जबकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मात्र 15 दिनों में नोटबंदी से भविष्य में बनने वाली स्तिथि का आकलन कर उसे राज्यसभा में बता दिया।
एक दावा जो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया था कि नोटबंदी भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसके लिए कुछ चीज़ों को देखा जा सकता है। मोदी सरकार पर आरोप लगता है कि वो उद्योगपतियों की सरकार है। उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को उनका करीबी माना जाता है।
नोटबंदी के बाद जब 2017 में विश्व उद्योगपतियों पर फोर्ब्स की लिस्ट सामने आती है तो उसमें पता चलता है कि मुकेश अंबानी कि संपत्ति उस वर्ष 76.3% की वृद्धि हुई और वो विश्व के 20वें सबसे मीर व्यक्ति बन गए। वहीं उनके बाद भारत में सबसे ज़्यादा संपत्ति गौतम अडानी की बढ़ी। उस साल उनकी संपत्ति 40% बढ़ी।

ये आंकड़े जो कहते हैं उन्हें परिभाषित करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन आरबीआई के हालियाँ आंकड़ो ने पूर्व पीएम मनमोहन के सामने पीएम मोदी के दावों को बौना साबित तो कर ही दिया है।
साथ ही एक सवाल और खड़ा कर दिया है कि हमें प्रधानमंत्री स्टेज पर खड़े होकर बोलने के लिए चाहिए या चुप रहकर देश और उसकी अर्थव्यवस्था को सही दिशा में ले जाने के लिए?