बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए बीजेपी नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। 25 फरवरी से शुरू हुई ये यात्रा राज्य के तीन जिलों बिदर, गुलबर्गा और यादगीर से निकलेगा।

बीजेपी की कर्नाटक इकाई बहुत पहले से अमित शाह के दौरा का प्रचार प्रसार कर रही थी। बावजूद इसके अमित शाह की रैली फ्लॉप हो गयी।

दरअसल अमित शाह 25 फरवरी को गुलबर्गा से एक बड़ी रैली के साथ अपनी यात्रा का आगाज करना चाहते थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए मेहनत भी खुब की थी। लेकन फिर भी अमित शाह के लिए रैली असहज करने वाली रही।

रैली के दौरान मैदान का अधिकांश हिस्सा खाली रहा। जो कुछ लोग आगे की कुर्सियों पर बैठे थे वह भी शाह के संबोधन के दौरान ही उठकर जाते नजर आए।

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने शाह की रैली का वीडियो जारी करते हुए एक ट्वीट किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभा स्थल पर ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं।


कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने तंज के लहजे में लिखा है कि ‘गुलबर्गा की शानदार सफल रैली के लिए स्टेट बीजेपी को अमित शाह को जवाब देना पड़ सकता है। मुझे यकीन है कि सरदार खुश भी नहीं है और शाबाशी भी नहीं देगा। अब केवल राम भरोसा!’

वही बीजेपी ने रविवार को इस रैली की जो वीडियो जारी कि उसमें कैमरा को केवल अमित शाह पर केंद्रित रखा गया है। भीड़ को नहीं दिखाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here