बीजेपी दलित विरोधी होने का आरोप लग रहा है। खुद बीजेपी सांसद बीजेपी की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। दो अप्रैल के आंदोलन और अपने ही नेताओं के बागी होने का बाद मोदी सरकार खुद की छवि बचाने में जुट गई है।

पीएम मोदी ने खुद को और अपनी सरकार को दलित हितैषी बताते हुए चार अप्रैल को कहा था कि ‘बाबा साहब आंबेडकर को शायद किसी सरकार ने इतना मान सम्मान नहीं दिया होगा जितना इस सरकार ने दिया है। आंबेडकर को राजनीति में घसीटने की बजाय उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के इस भाषण पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जानी की तस्वीर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा है ‘मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं वो दलितों और बाबासाहेब का सम्मान कभी कर ही नहीं सकती| भाजपा / RSS विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here