उत्तर प्रदेश के मेरठ में एससी/एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे दलित युवकों पर पुलिस ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए।

पुलिस ने यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। पुलिस की इस बर्बरता का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद योगी सरकार की आलोचना शुरू हो गई है।

यूपी पुलिस की इस बर्बरता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मोदी और योगी के जांबाज़ सिपाही भारत बंद में प्रदर्शन कर रहे दलितों पर अपनी बर्रबर दलित विरोधी सोच का परिचय देते हुए”।


एससी/एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने इससे पहले एक और ट्वीट किया। उन्होंने अमर उजाला की उन दो ख़बरों को शेयर किया जिसमें बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।

अखिलेश ने लिखा, “भाजपाई भी भाजपा से त्रस्त हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा के अंदर मोदी-योगी के ख़िलाफ़ मंत्री, सांसद, विधायक सब ने मोर्चा खोल रखा है जुमलों की दिवार पर खड़ी इमारत दरकने लगी है”।


बता दें कि Sc/St (अत्याचार निरोधक) अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदवाल के विरोध में सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है।

इसे लेकर पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कई जगह ट्रेनें रोकी गई हैं। इसके अलावा कुछ शहरों में झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here