देश की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद 6 सालों में अपने निचले स्तर पर पहुँच चुकी है। मोदी सरकार ने जो 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर संकल्प लिया आज उसे ही झटका लगा है। ऐसे में क्या BJP अब भी ये मानने को तैयार होगी कि उसी के कार्यकाल में GDP से लेकर कृषि विकास दर में भारी कमी दर्ज की गई, ये बड़ा सवाल है।

इस मामले कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- जीडीपी घटकर 5%, कृषि विकास दर घट के 2%, औधोगिक विकास घट के 0.01%, रोज़गार घटकर 70 साल के न्यूनतम पर, देश 70 साल के सबसे बुरे दौर में है। लेकिन साहेब और अंधभक्त तब मानेंगे जब BJP का चंदा न्यूनतम पर होगा, ट्रोल का रोज़गार जीरो होगा गोदी मीडिया को मिलने वाला एडवरटाइजमेंट जीरो होगा।

दरअसल चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट गिरकर ​महज 5 फीसदी रह गई है। इससे पहले ​मार्च तिमाही में जीडीपी 5.80 फीसदी रही थी। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही विकास दर 8 फीसदी दर्ज की गई थी। मौजूदा जीडीपी बीते 25 तिमाहियों मतलब कि पिछले 6 साल से अधिक वक़्त में ये सबसे कम जीडीपी ग्राथ रेट है।

देश की GDP 6 साल के सबसे निचले स्तर पर, पंखुड़ी बोलीं- इसी ‘अच्छे दिन’ का इंतज़ार था ?

वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट और एग्रीकल्चर सेक्टर में सुस्ती ने देश की जीडीपी ग्रोथ को जोरदार झटका दिया है। इससे पहले, 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.9 फीसदी के निचले स्तर दर्ज की गई थी।

बता दें कि भारत की विकास दर, यानी की GDP  ग्रोथ 8% से गिरकर 5% हो गयी है। अप्रैल-जून 2019 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 5% हो गयी है जबकि यही ग्रोथ पिछले साल इसी अवधि के लिए 8% थी। इन आंकड़ों को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने जारी किया है। पिछले 25 तिमाहियों में ये भारत की सबसे कम ग्रोथ है।

1 COMMENT

  1. Current government focus is not on work that’s why economy is going or may be they don’t know what to do !
    Recently they merged some nationalized banks I don’t think economy will improve by this step. instead of merging they should think why banks npa is more see the factors and resolve it but FM had no solution except merging
    Government should work along with opposition as oppotision has many MPs having good knowledge of finance and economics but problem is ye government opposition Ko bhi gaali deti h to kaun support krega !
    All opposition can’t be wrong something problem is with you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here