बिहार में बढ़ती हिंसा को लेकर अब विपक्ष नीतीश सरकार पर सवाल खड़े करने लगा है। पिछले दिनों में भागलपुर में हुई हिंसा हो या फिर बीती रात दो पत्रकारों को बेरहमी से कुचलकर हत्या कर देना। विपक्षी दल इन सभी मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरने में एक जुट हो गए है।

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बिहार में चल रहे घटनाओं का ज़िक्र करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। सुशासन बाबू का राज है मोदी के मंत्री का बेटा दंगा करा रहा है पत्रकारों को जीप से कुचला जा रहा है “बिहार में जंगल राज क बयार बा”।


बता दें कि बीते 17 मार्च को भागलपुर में प्रशासन की इजाजत के बगैर झांकी निकालने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अरिजित को नामजद किया गया है। अर्जित के पिता अश्विनी कुमार चौबे भाजपा के नेता और केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं।

हिंदू नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर भारतीय नव वर्ष जागरण समिति की ओर से झांकी निकाली गई थी। इससे जिले के नाथनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित कुछ अन्य लोग जख्मी हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here