अमरोहा के भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने सरेआम कोरोना की गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला। उनके समथर्क ना तो मास्क लागए हुए थे, ना ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे।

इस मामले में अब तक ना तो प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है। ना ही चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाता पैदल मार्च का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विपक्षी दल के नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू की है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि, ”सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है?”

बता दें कि 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए थे। उस रोज सपा कायार्लय पर काफी भीड़ हुई थी। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने और धारा-144 पालन ना करने को लेकर सपा कार्यलय पर नोटिस चिपका दिया था।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी प्रकार की रैलियों और चुनाव प्रचार पर आगमी 23 जनवरी तक रोक लगा रखी है। डोर टू डोर प्रचार के लिए भी सिर्फ 5 लोगों की ही अनुमति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here